लाइव न्यूज़ :

देश में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक हुआ बैन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 1, 2022 14:16 IST

केंद्र सरकार द्वारा बैन लगाये जाने के बाद भी अगर किसी के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण कानून की धारा 15 और संबंधित नगर निगमों के बायलाज के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र सरकार ने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के वितरण, निर्माण और बिक्री पर लगाई रोकप्रतिबंध के बावजूद अगर इसका प्रयोग हुआ तो जेल की सजा के साथ भारी जुर्माने का भी प्रावधान है लेकिन केंद्र ने एफएमसीजी सेक्टर में इस्तेमाल हो रहे प्लास्टिक पैकेजिंग पर प्रतिबंध नहीं लगाया है

दिल्ली: पर्यावरण को हो रहे भारी क्षति को देखते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्र के आदेश की तामील करवाने के लिए सभी राज्य सरकारों ने इनसे बने उत्पादों के वितरण, निर्माण और उसकी बिक्री पर रोक के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक केंद्र द्वारा बैन लगाये जाने के बाद भी अगर किसी के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण कानून की धारा 15 और संबंधित नगर निगमों के बायलाज के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सजा के प्रावधानों के तहत जेल और हर्जाना भी भरना पड़ सकता है। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां की टीमें सिंगल यूज आइटम के निर्माण, वितरण, स्टाक और बिक्री पर कड़ाई से नजर रखेंगी।

केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्यों को आदेश दिया है कि वो अपनी सीमाओं पर इसकी निगरानी के लिए चेक प्वाइंट बनाएं। इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड ने एक एप भी शुरू किया है, जिसके जरिये आम लोग भी इस मामले में सीधे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने एफएमसीजी सेक्टर में पैकेजिंग में इस्तेमाल किये जा रहे प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं लगाया है और इसे प्रतिबंध से मुक्त रखने के लिए  इक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिसपांस्बिलटी की गाइडलाइंस के दायरे में लाया गया है। इस तरह की प्लास्टिक के प्रयोग के साथ-साथ उसके निस्तारण की निगरानी भी एफएमसीजी निर्माता को ही करनी होगी।

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से जिन आइटम्स को सिंगल यूज प्लास्टिक के दायरे में बैन किया है, उनमें ईयरबड्स, गुब्बारे की प्लास्टिक डंडी, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की प्लास्टिक डंडी, आइसक्रीम की प्लास्टिक डंडी, थर्माकॉल के सजावटी सामान, प्लास्टिक की प्लेट, कप, ग्लास, कांटे, चम्मच, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पैक करने वाली पन्नी, इनविटेशन कार्ड पर लगाई जाने वाली पन्नी, सिगरेट पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पन्नी शामिल है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :Environment Ministrymodi governmentFMCG
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत