केरल तट के पास सिंगापुर के जहाज में लगी आग, धमाके के बाद आसमान में छाया धुआं; 4 लापता, 5 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2025 14:38 IST2025-06-09T14:25:12+5:302025-06-09T14:38:25+5:30

Kerala: यह सात जून को कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुआ था और इसके 10 जून को पहुंचने की उम्मीद थी।

Singapore ship caught fire near Kerala coast Navy dispatched INS Surat | केरल तट के पास सिंगापुर के जहाज में लगी आग, धमाके के बाद आसमान में छाया धुआं; 4 लापता, 5 घायल

केरल तट के पास सिंगापुर के जहाज में लगी आग, धमाके के बाद आसमान में छाया धुआं; 4 लापता, 5 घायल

Kerala: केरल तट के पास सिंगापुर के ध्वजवाहक कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 पर सोमवार सुबह विस्फोट होने की सूचना है। यह जानकारी एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने यहां दी। निचले डेक पर विस्फोट की सूचना सबसे पहले सुबह करीब 10.30 बजे मुंबई स्थित समुद्री परिचालन केंद्र द्वारा कोच्चि स्थित समुद्री परिचालन केंद्र को दी गई। यह जहाज 270 मीटर लंबा और 12.5 मीटर व्यास वाला है और यह सात जून को कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुआ था और इसके 10 जून को पहुंचने की उम्मीद थी।

पीआरओ ने कहा, ‘‘नौ जून 25 को सुबह लगभग 10:30 बजे, एमओसी (कोच्चि) को एमओसी (मुंबई) से एमवी वान हाई 503 पर निचले डेक पर विस्फोट होने के बारे में सूचना मिली। यह जहाज सिंगापुर का एक ध्वजवाहक कंटेनर जहाज है, जो 270 मीटर लंबा और 12.5 मीटर व्यास का है।’’

उन्होंने कहा कि इसके बाद भारतीय नौसेना ने तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए आईएनएस सूरत को उस जगह रवाना किया, जो कोच्चि में लंगर डालेगा। पीआरओ ने कहा कि नौसेना की पश्चिमी कमान ने पूर्वाह्न 11 बजे पोत को घटना वाली जगह की ओर रवाना किया।

स्थिति का आकलन करने और सहायता समन्वय के लिए कोच्चि स्थित नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस गरुड़ से नौसेना डोर्नियर विमान की उड़ान की भी योजना बनायी जा रही है। 

भारतीय तटरक्षक पीआरओ के अनुसार, चार चालक दल के सदस्य लापता बताए गए हैं और पांच घायल हैं। जहाज़ पर कुल 22 चालक दल के सदस्य थे और कंटेनरयुक्त माल ले जा रहा था। सीजीडीओ को आकलन के लिए भेजा गया। तटरक्षक पीआरओ ने कहा कि न्यू मंगलौर से आईसीजीएस राजदूत, कोच्चि से आईसीजीएस अर्नवेश और अगत्ती से आईसीजीएस सचेत को सहायता के लिए भेजा गया।

उन्होंने पीटीआई के हवाले से कहा, "जहाज में फिलहाल आग लगी हुई है और वह बह रहा है।" रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने पहले कहा था कि जहाज एमवी वान है 503 से विस्फोट की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि यह आग थी।

Web Title: Singapore ship caught fire near Kerala coast Navy dispatched INS Surat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे