9 साल में बनकर पूरा हुआ सिक्क‌िम का पहला एयरपोर्ट, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 24, 2018 11:44 AM2018-09-24T11:44:41+5:302018-09-24T11:46:02+5:30

प्रधानमंत्री बागडोगरा से एमआई-8 हेलीकॉप्टर से रविवार की शाम यहां पहुंचे और सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और अन्य ने उनकी अगवानी की। सेना ने उन्हें सलामी गारद पेश किया।

Sikkim: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Pakyong Airport near Gangtok. | 9 साल में बनकर पूरा हुआ सिक्क‌िम का पहला एयरपोर्ट, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

सिक्क‌िम में पीएम मोदी

गंगटोक, 24 सितंबरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोकयांग में सिक्किम के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का सोमवार को उद्घाटन किया। साल 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ। यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद पाकयोंग में सेंट जेवियर्स स्कूल में लोगों को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री बागडोगरा से एमआई-8 हेलीकॉप्टर से रविवार की शाम यहां पहुंचे और सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और अन्य ने उनकी अगवानी की। सेना ने उन्हें सलामी गारद पेश किया।





 

सेना के हेलीपैड से प्रधानमंत्री का काफिला करीब पांच किलोमीटर का सफर तय करके राजभवन पहुंचा जहां मोदी ने रात्रिविश्राम किया।

Web Title: Sikkim: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Pakyong Airport near Gangtok.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे