पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सिक्किम ने कोविड पाबंदियों में ढील दी
By भाषा | Updated: August 15, 2021 22:04 IST2021-08-15T22:04:25+5:302021-08-15T22:04:25+5:30

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सिक्किम ने कोविड पाबंदियों में ढील दी
गंगटोक, 15 अगस्त सिक्किम सरकार ने कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों में रविवार को ढील देते हुए टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके पर्यटकों को राज्य में प्रवेश की अनुमति दे दी।
अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और अन्य व्यवसायों को शाम पांच बजे तक की जगह रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी है।
सरकार ने पर्यटक वाहनों और दोपहिया गाड़ियों को भी सम-विषम नियम से छूट दी है।
अधिकारियों ने बताया कि निजी वाहनों और स्थानीय लोगों के लिए टैक्सी सेवा को सम-विषम नियमों का पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि टीके की सिर्फ एक खुराक लेकर राज्य में प्रवेश के इच्छुक लोगों को 72 घंटे के भीतर का आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट देना होगा।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दोनों खुराकें ली हैं, उन्हें जांच रिपोर्ट देने की जरुरत नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि 18 साल से कम आयु के लोगों को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।