कोविड-19 संकट के बीच सिक्किम ने पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया

By भाषा | Published: November 4, 2020 08:42 PM2020-11-04T20:42:46+5:302020-11-04T20:42:46+5:30

Sikkim bans use of firecrackers amid Kovid-19 crisis | कोविड-19 संकट के बीच सिक्किम ने पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया

कोविड-19 संकट के बीच सिक्किम ने पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया

गंगटोक, चार नवम्बर सिक्किम सरकार ने कोविड-19 संकट के बीच बुधवार को राज्य भर में पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया।

मुख्य सचिव एस. सी. गुप्ता ने आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के प्रावधानों के तहत आदेश जारी कर अगले आदेश तक राज्य में पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया।

उन्होंने इस निर्णय को उचित ठहराते हुए कहा कि हालांकि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है और काफी संख्या में रोगी इस बीमारी से उबर चुके हैं, लेकिन पटाखे चलाने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ना संक्रमित लोगों के साथ ही ठीक हो चुके लोगों के लिए भी खतरनाक साबित होगा।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए हर कदम उठाए जाएं।

Web Title: Sikkim bans use of firecrackers amid Kovid-19 crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे