सिक्किम विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मार्तम-रमटेक (बीएल) विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है। असम में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 75.69 प्रतिशत वोट पड़े थे। बिहार उपचुनाव में यह आंकड़ा 49.50 प्रतिशत रहा जहां पांच विधानसभा सीटों और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। महाराष्ट्र में सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 47.05 प्रतिशत वोट पड़े। केरल में भारी बारिश के बीच पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में खोंसा पश्चिम सीट (90 प्रतिशत) पर सबसे अधिक मतदान हुआ, छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित चित्रकोट (74 प्रतिशत), तेलंगाना के हुजुरनगर (84 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश के झाबुआ (62 प्रतिशत) और मेघालय के शेल्ला (84.56 फीसदी) में मतदान हुआ। इन राज्यों में एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ।