कुशल भारतीय श्रमिकों को प्रोत्साहन देने के लिए जापान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर

By भाषा | Updated: January 18, 2021 23:33 IST2021-01-18T23:33:23+5:302021-01-18T23:33:23+5:30

Sign agreement with Japan to encourage skilled Indian workers | कुशल भारतीय श्रमिकों को प्रोत्साहन देने के लिए जापान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर

कुशल भारतीय श्रमिकों को प्रोत्साहन देने के लिए जापान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर

नयी दिल्ली, 18 जनवरी जापान में कुल 14 क्षेत्रों में कुशल भारतीय श्रमिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोमवार को दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि निर्माण, पोत निर्माण और उद्योग, ऑटोमोबाइल, नर्सिंग, उड्डयन, कृषि, मत्स्यपालन और खाद्य सेवा जैसे क्षेत्रों में कुशल भारतीय श्रमिक जापान में काम कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला और जापानी राजदूत सुजुकी सातोशी ने विशिष्ट कौशल वाले श्रमिकों के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

वक्तव्य के अनुसार इससे भारत से जापान जाने वाले श्रमिकों को प्रोत्साहन मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sign agreement with Japan to encourage skilled Indian workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे