जान की परवाह नहीं करते शिवरानी ने नहर में लगा दी छलांग, बचाई दो लोगों की जान, सीएम चौहान का ट्वीट-‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई'
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 16, 2021 19:37 IST2021-02-16T19:34:55+5:302021-02-16T19:37:53+5:30
मध्य प्रदेश के सीधी जिले आज सुबह एक बस के नहर में गिर जाने से कम से कम 42 लोगों की मृत्यु हो गई। बस में 58 से ज्यादा यात्री सवार थे।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूँ।
सीधीः मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिरी बस के दो यात्रियों को बचाने के लिए वहां खड़ी बालिका शिवरानी ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए तुरंत नहर में छलांग लगाया और उन्हें सुरक्षित बचा लिया।
इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित कई लोगों ने उसकी बहादुरी की तारीफ की है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, ‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई'। बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूँ। अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगाकर दो नागरिकों की जान बचाई है। मैं बेटी को धन्यवाद देता हूँ। पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है।’’
'परहित सरिस धर्म नहिं भाई'
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2021
बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूँ।
अपनी जान की परवाह न करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगाकर दो नागरिकों की जान बचाई है।
मैं बेटी को धन्यवाद देता हूँ। पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है। 🙏🏼https://t.co/MYvDHGQ5l1
वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सिलावट ने शिवरानी से मुलाकात की और उसके इस कार्य के लिए उसकी खूब तारीफ की। सिलावट ने शिवरानी से कहा, ‘‘पूरी सरकार जिंदगी भर आपकी ऋणी रहेगी।’’
सीधी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं लगातार प्रशासन से और राहतकार्य में लगे हुए लोगों से चर्चा कर रहा हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2021
बहुत दुःखद है कि दुर्घटना में 18 लोगों की जान चली गई है। मन बहुत व्यथित है। बचावकार्य लगातार जारी है; कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी, एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। pic.twitter.com/TYPKV786Hf
शिवरानी ने बताया, ‘‘जब यह बस नहर में गिरी, उस वक्त मैं और मेरा भाई नहर के पास ही खड़े थे। हमने जैसे ही इस बस को नहर में गिरते देखा, तो मैंने और मेरे भाई ने अपनी जिंदगी की परवाह नहीं करते तुरंत नहर में उनको बचाने के लिए छलांग लगा दी और दो लोगों को बचाया।’’
सीधी बस दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है। एक मिनट मौन रहकर कैबिनेट साथियों के साथ दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2021
आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में मंत्रि परिषद के साथियों के साथ भाग लिया।https://t.co/J8gx92ZPjehttps://t.co/UUtcKwRjZu
सीधी क्षेत्र की भाजपा सांसद रीती पाठक ने भी शिवरानी की बहादुरी की सराहना की है। सिलावट ने इस बस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर रहकर बचाव और राहत कार्य की निगरानी की। मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) रामखिलावन पटेल भी उनके साथ में थे।
मालूम हो कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी यह बस मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिर गई, जिससे 16 महिलाओं एवं एक बच्चे सहित 37 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिनमें से कुछ खुद तैरकर नदी से बाहर आए हैं।