जान की परवाह नहीं करते शिवरानी ने नहर में लगा दी छलांग, बचाई दो लोगों की जान, सीएम चौहान का ट्वीट-‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 16, 2021 19:37 IST2021-02-16T19:34:55+5:302021-02-16T19:37:53+5:30

मध्य प्रदेश के सीधी जिले आज सुबह एक बस के नहर में गिर जाने से कम से कम 42 लोगों की मृत्यु हो गई। बस में 58 से ज्यादा यात्री सवार थे।

Sidhi Madhya Pradesh bus accident Girl Shivarani reach saved two people cm shivraj singh bhopal | जान की परवाह नहीं करते शिवरानी ने नहर में लगा दी छलांग, बचाई दो लोगों की जान, सीएम चौहान का ट्वीट-‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई'

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूँ।

Highlightsमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रीगण के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।मारे गए सभी लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर सर्च और राहत कार्य में लगातार सक्रिय हैं।

सीधीः मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिरी बस के दो यात्रियों को बचाने के लिए वहां खड़ी बालिका शिवरानी ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए तुरंत नहर में छलांग लगाया और उन्हें सुरक्षित बचा लिया।

इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित कई लोगों ने उसकी बहादुरी की तारीफ की है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, ‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई'। बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूँ। अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगाकर दो नागरिकों की जान बचाई है। मैं बेटी को धन्यवाद देता हूँ। पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है।’’

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सिलावट ने शिवरानी से मुलाकात की और उसके इस कार्य के लिए उसकी खूब तारीफ की। सिलावट ने शिवरानी से कहा, ‘‘पूरी सरकार जिंदगी भर आपकी ऋणी रहेगी।’’

शिवरानी ने बताया, ‘‘जब यह बस नहर में गिरी, उस वक्त मैं और मेरा भाई नहर के पास ही खड़े थे। हमने जैसे ही इस बस को नहर में गिरते देखा, तो मैंने और मेरे भाई ने अपनी जिंदगी की परवाह नहीं करते तुरंत नहर में उनको बचाने के लिए छलांग लगा दी और दो लोगों को बचाया।’’

सीधी क्षेत्र की भाजपा सांसद रीती पाठक ने भी शिवरानी की बहादुरी की सराहना की है। सिलावट ने इस बस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर रहकर बचाव और राहत कार्य की निगरानी की। मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) रामखिलावन पटेल भी उनके साथ में थे।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी यह बस मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिर गई, जिससे 16 महिलाओं एवं एक बच्चे सहित 37 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिनमें से कुछ खुद तैरकर नदी से बाहर आए हैं। 

Web Title: Sidhi Madhya Pradesh bus accident Girl Shivarani reach saved two people cm shivraj singh bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे