लाइव न्यूज़ :

सिद्धारमैया ने महिला आरक्षण विधेयक पर भाजपा को लताड़ा, बोले- "महिला आरक्षण विधेयक के नाम पर भाजपा ने महिलाओं के साथ किया धोखा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 24, 2023 17:03 IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने जानबूझकर महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने में परिसीमन जैसी बाधाएं खड़ी की है।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने महिला आरक्षण अधिनियम पर भाजपा को खड़ा किया कटघरे मेंउन्होंने कहा कि भाजपा ने परिसीमन का हौवा खड़ा करके महिला आरक्षण विधेयक में बाधा पैदा की सिद्धारमैया ने कहा कि यह विधेयक महिलाओं के साथ किया गया भाजपा का धोखा है

बेंगलुरु:कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने जानबूझकर महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने में परिसीमन जैसी बाधाएं खड़ी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा परिसीमन का हौवा खड़ा करके महिला आरक्षण विधेयक में जिस तरह की बाधा पैदा कर रहा है, वो उसके पाखंड का प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा, "यह विधेयक महिलाओं के साथ किया गया भाजपा का धोखा है।"

सीएम सिद्धारमैया ने यह बात बीते शनिवार को गांधी भवन में डॉ. राम मनोहर लोहिया समता विद्यालय में कर्नाटक स्टेट फेडरेशन ऑफ बैकवर्ड कास्ट्स और कर्नाटक एक्सप्लॉइटेड कम्युनिटीज फेडरेशन द्वारा आयोजित "महिला आरक्षण" के एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि निकट भविष्य में महिला आरक्षण विधेयक का कार्यान्वयन संदेह से भरा हुआ है।

उन्होंने कहा, "भाजपा ने महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने के लिए परिसीमन और जनगणना की बाधा डालकर अपना पाखंड दिखाया है। इस वजह से महिला विधेयक दोनों सदनों से पास होकर भी लटका रहेगा।"

सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "अगर भाजपा को महिलाओं को आरक्षण देने की चिंता होती तो वह इतनी बाधाएं नहीं खड़ी करती। जनगणना और परिसीमनकी बाधाओं को दूर करने में 15 साल लगेंगे। ऐसे में इस बिल को लागू करने की मियाद खत्म हो जाएगी।"

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ''प्रधानमंत्री ने पहले अपने भाषण में कहा था कि भगवान ने उन्हें महिलाओं के लिए आरक्षण लागू करने के लिए भेजा है, लेकिन यह महिलाओं के साथ किया गया धोखा है।''

उन्होंने कहा, "महिलाओं के लिए यह आरक्षण अधिनियम, जिसे कहा जा रही है कि मोदी ने इसे लागू किया है। वह 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं लागू हो पायेगा। यह 2029 में भी नहीं लागू होगा। यह 2034 में भी लागू नहीं होगा। तब तक यह बिल अपने आप खत्म हो जाएगा।"

सिद्दारमैया ने कहा, "यह विश्वास न करें कि महिला आरक्षण लागू हो गया है और न ही मोदी सरकार की झूठी वाहवाही करें। हमें अभी भी महिला आरक्षण और सामाजिक न्याय के लिए लड़ना जारी रखना है।"

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महिला आरक्षण विधेयक का मसौदा असल में कांग्रेस द्वारा तैयार किया गया था क्योंकि देश में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो हमेशा महिला आरक्षण और सामाजिक न्याय के पक्ष में खड़ी रही है।

मालूम हो कि संसद के विशेष सत्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' नामक विधेयक पेश किया था, जिसे 20 सितंबर को लोकसभा में पारित किया गया था और उसके अगले दिन राज्यसभा से भी इसे मंजूरी मिल गई थी। यह विधेयक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीटों पर महिलाओं को आरक्षण देगा।

टॅग्स :सिद्धारमैयामहिला आरक्षणBJPमोदी सरकारनरेंद्र मोदीकर्नाटककांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी