सिद्धारमैया ने पीएम मोदी के 'ईस्ट इंडिया कंपनी' वाले तंज पर कहा, "भगोड़े नीरव मोदी, ललित मोदी के नाम में 'मोदी' है तो क्या आप से तुलना की जाए?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 26, 2023 14:05 IST2023-07-26T14:01:28+5:302023-07-26T14:05:01+5:30

सिद्धारमैया ने पीएम मोदी के 'ईस्ट इंडिया कंपनी' वाले तंज पर कहा कि नीरव मोदी और ललित मोदी के नाम में भी मोदी है और आपके नाम में भी मोदी है। क्या महज इस संयोग के कारण उनकी तुलना आपसे की जा सकती है?

Siddaramaiah said on PM Modi's 'East India Company' jibe, "Fugitive Nirav Modi, Lalit Modi have 'Modi' in their names, so should you be compared?" | सिद्धारमैया ने पीएम मोदी के 'ईस्ट इंडिया कंपनी' वाले तंज पर कहा, "भगोड़े नीरव मोदी, ललित मोदी के नाम में 'मोदी' है तो क्या आप से तुलना की जाए?"

फाइल फोटो

Highlightsसिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'ईस्ट इंडिया कंपनी' वाले तंज पर किया पलटवारसिद्धारमैया ने भी राहुल गांधी की तरह नीरव मोदी और ललित मोदी के उपनाम का जिक्र छेड़ा उन्होंने कहा कि इनके नाम में मोदी है तो क्या इनसे आपकी तुलना की जाए

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कथन की बेहद तीखी आलोचना की, जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की थी। सीएम सिद्धारमैया ने इस टिप्पणी के लिए पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा , “यह माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘भारत’ की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन से की है।"

उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी द्वारा कोलार में पीएम मोदी पर किये गये हमले का हवाला देते हुए कहा, “नीरव मोदी और ललित मोदी, जिन्होंने भारतीयों के करदाताओं का सैकड़ों करोड़ रुपये लूट लिया और देश से भाग गए, उनके नाम में भी मोदी है और आपके नाम में मोदी है। क्या महज इस संयोग के कारण उनकी तुलना आपसे की जा सकती है?”

सिद्धारमैया ने आगे कहा, "केवल ललित मोदी और नीरव मोदी का नाम लेकर मोदी के बारे में पूछने पर राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा किया गया, उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई गई और लोकसभा से भी अयोग्य ठहराया गया। अब जब आपने 'इंडिया' की तुलना 'ईस्ट इंडिया कंपनी' और 'इंडियन मुजाहिदीन' से की है तो क्या जो राहुल गांधी के खिलाफ की कार्रवाई की गई थी वो आपके कथन पर लागू नहीं होती?"

उन्होंने कहा, “मैं जानना चाहता हूं कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'इंडिया' जैसे सुंदर और पवित्र नाम से इतनी नफरत क्यों है? आखिर आप 'इंडिया' नाम को लेकर इतने अधीर क्यों हो रहे हैं. जबकि आपने भी तो अपने ही कई सारे सरकारी कार्यक्रमों का नाम 'मेक इन इंडिया', 'स्टार्टअप इंडिया', 'स्किल इंडिया' आदि रखा है, क्या अब आप अपने उन कार्यक्रमों का नाम भी बदल देंगे?”

मालूम हो कि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में आयोजित भाजपा संसदीय बैठक के दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम बदलने और यूपीए से इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) करने पर जबरदस्त हमला किया। पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन इंडियन मुजाहिदीन के साथ-साथ पीएफआई भी 'इंडिया' शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो उससे क्या हो जाता है। विपक्ष इंडिया नाम रखकर लोगों को गुमराह नहीं कर सकता।

Web Title: Siddaramaiah said on PM Modi's 'East India Company' jibe, "Fugitive Nirav Modi, Lalit Modi have 'Modi' in their names, so should you be compared?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे