सिद्धरमैया ने पूरे देश में गोकशी पर रोक लगाने की मांग की

By भाषा | Updated: January 11, 2021 01:13 IST2021-01-11T01:13:46+5:302021-01-11T01:13:46+5:30

Siddaramaiah demanded ban on cow slaughter across the country | सिद्धरमैया ने पूरे देश में गोकशी पर रोक लगाने की मांग की

सिद्धरमैया ने पूरे देश में गोकशी पर रोक लगाने की मांग की

बेंगलुरु, 10 जनवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने रविवार को पूरे देश में गोकशी और गोमांस (बीफ) के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

कर्नाटक में भाजपा सरकार हाल में ही गोकशी पर प्रतिबंध वाला अध्यादेश लाई है। भाजपा सरकार पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि इस तरह के कानूनों का राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर समझे बिना ही वह भावानत्मक मुद्दा उठा रही है।

संवाददाताओं से यहां बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मैं पूरे भारत में मवेशियों को मारे जाने पर प्रतिबंध की मांग करता हूं। केरल, गोवा और पूर्वोत्तर को क्यों छोड़ दिया जाए?’’

उन्होंने गोमांस के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की।

सिद्धरमैया ने पूछा, ‘‘गोमांस का आयात भी बंद करें। वे कहते हैं कि विदेशों से आ रहे गोमांस को खाया जा सकता है। क्या विदेशों की गाय ‘गौ माता’ नहीं होती? क्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से आ रहा बीफ आपकी गाय माता का नहीं है?’’

वहीं कांग्रेस नेता ने चमड़े के आयात को भी रोकने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने नए कृषि कानूनों के बारे में कहा कि पार्टी सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी और ‘जेल भरो’ आंदोलन चलाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Siddaramaiah demanded ban on cow slaughter across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे