शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस को बेदखल करने का आह्वान किया
By भाषा | Updated: March 9, 2021 17:48 IST2021-03-09T17:48:39+5:302021-03-09T17:48:39+5:30

शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस को बेदखल करने का आह्वान किया
झाड़ग्राम (प. बंगाल), नौ मार्च भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को झाड़ग्राम जिले में एक पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का लोगों से आह्वान किया।
अधिकारी ने ललाट पर भगवा रंग का ‘तिलक’ लगा रखा था और उन्होंने ‘हरे कृष्णा हरे हरे, बीजेपी घरे घरे’ का नारा लगाया। इस दौरान मौजूद उनके कुछ समर्थकों ने ‘टीएमसी सरकार आर नेई दरकार (तृणमूल कांग्रेस सरकार की अब और जरूरत नहीं’ जैसे नारे भी लगाए। अधिकारी के समर्थकों के हाथ में कमल के बड़े कटआउट और भगवा रंग के गुब्बारे भी थे।
अधिकारी पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस प्रमुख तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है।
राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह पश्चिम मेदिनीपुर और जंगलमहल में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
संयोग से अधिकारी जब झाड़ग्राम में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे थे, उसी दौरान ममता बनर्जी ने मंगलवार को दिन में नंदीग्राम में एक जनसभा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।