अनुच्छेद 370ः केंद्रीय मंत्री नाइक ने कहा, मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में ‘नासूर’ को खत्म किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2019 12:59 PM2019-08-14T12:59:50+5:302019-08-14T12:59:50+5:30

नाइक ने कहा कि यह मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के इस कार्यकाल के महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल स्वतंत्रता दिवस अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 रूपी नासूर का इलाज कर दिया है। हम कह सकते हैं कि कश्मीर के लोग अब असल मायने में स्वतंत्रता दिवस मना सकेंगे।’’

Shripad Naik dubs Article 370 as 'long pending wound' of J&K | अनुच्छेद 370ः केंद्रीय मंत्री नाइक ने कहा, मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में ‘नासूर’ को खत्म किया

नाइक ने कहा कि जो लोग उस क्षेत्र में आतंकवाद पाल-पोस रहे थे उन्हें अब केंद्र सरकार के फैसले के बाद ‘‘अपनी दुकानें बंद’’ करनी पड़ेगी।

Highlightsमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग था लेकिन पिछली सरकारों की ‘‘गलत नीतियों’’ के कारण यह विकास से वंचित रहा।‘‘पूरे भारत की मांग थी कि अनुच्छेद 370 हटाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मांग को पूरा करने का वादा किया था और उन्होंने ऐसा कर दिखाया।’’

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने बुधवार को कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के बड़े मायने हैं क्योंकि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 रूपी ‘नासूर’ का इलाज कर दिया है।

रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर घाटी के निवासी ‘‘असल मायने’’ में अब स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना सकेंगे और यह क्षेत्र देश के अन्य राज्यों के साथ समृद्ध होगा। केंद्र ने पांच अगस्त को घोषणा की थी कि अनुच्छेद 370 के तहत प्रदत्त जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाया जा रहा है और उसने राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

नाइक ने कहा कि यह मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के इस कार्यकाल के महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल स्वतंत्रता दिवस अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 रूपी नासूर का इलाज कर दिया है। हम कह सकते हैं कि कश्मीर के लोग अब असल मायने में स्वतंत्रता दिवस मना सकेंगे।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग था लेकिन पिछली सरकारों की ‘‘गलत नीतियों’’ के कारण यह विकास से वंचित रहा। उन्होंने कहा, ‘‘पूरे भारत की मांग थी कि अनुच्छेद 370 हटाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मांग को पूरा करने का वादा किया था और उन्होंने ऐसा कर दिखाया।’’

नाइक ने कहा कि जो लोग उस क्षेत्र में आतंकवाद पाल-पोस रहे थे उन्हें अब केंद्र सरकार के फैसले के बाद ‘‘अपनी दुकानें बंद’’ करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर देश के अन्य राज्यों के साथ समृद्ध होगा। यह अब पिछड़ा राज्य नहीं रहेगा।’’ 

Web Title: Shripad Naik dubs Article 370 as 'long pending wound' of J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे