कर्नाटक में श्रीराम सेना ने की हिंदुओं से अपील, अक्षय तृतीया पर मुस्लिम दुकानदारों से न खरीदें गहने, भाजपा एमएलसी ने किया कड़ा विरोध

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 27, 2022 03:01 PM2022-04-27T15:01:01+5:302022-04-27T15:24:16+5:30

कर्नाटक में श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने हिंदूओं के कथित अपील की है कि वो अक्षय तृतीया के त्योहार पर मुस्लिम व्यापारियों से सोने के गहने न खरीदें।

Shri Ram Sena left a new shagufa in Karnataka, appeals to Hindus not to buy jewelry from Muslim shopkeepers on Akshaya Tritiya | कर्नाटक में श्रीराम सेना ने की हिंदुओं से अपील, अक्षय तृतीया पर मुस्लिम दुकानदारों से न खरीदें गहने, भाजपा एमएलसी ने किया कड़ा विरोध

कर्नाटक में श्रीराम सेना ने की हिंदुओं से अपील, अक्षय तृतीया पर मुस्लिम दुकानदारों से न खरीदें गहने, भाजपा एमएलसी ने किया कड़ा विरोध

Highlightsकर्नाटक में बीते कुछ महीनों से सांप्रदायिक तनाव अपने चरम पर है श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने हिंदूओं से मुस्लिम आभूषण व्यापारियों के बहिष्कार की अपील की हैभाजपा एमएलसी एएच विश्वनाथ ने श्रीराम सेना के इस अपील का कड़ा विरोध किया है

बेंगलुरु: धर्म की सियासत में उलझा कर्नाटक इस भारी पेचीदगी से बाहर नहीं निकल पा रहा है। बीते लगभग 6 महीने में कभी बुरके नाम पर तो कभी हलाल और झटका के नाम पर मची उठापटक के अलावा मुस्लिम दुकानदारों को हिंदू धार्मिक मेले में दुकान न लगाने की बात करके धार्मिक ध्रुवीकरण को धार देता श्रीराम सेना ने अब एक नया शगूफा छोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने हिंदूओं के कथित अपील की है कि वो आगामी 3 मई को मनाये जाने वाले अक्षय तृतीया के त्योहार पर मुस्लिम व्यापारियों से सोने के गहने न खरीदें।

यही सब कारण है कि बीते कुछ महीनों से सूबे में सांप्रदायिक तनाव अपने चरम पर है। हिंदुत्व संगठन श्रीराम लगारात ऐसा अपनी जारी कर रही है, जिससे दोनों समुदायों के बीच आपसी विश्वास की खाई गहरी होती जा रही है।

वहीं श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक के इस बयान का विरोध करते हुए कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और एमएलसी ने श्रीराम सेना के द्वारा मुस्लिम व्यापारियों से गहने न खरीदने की अपील का पुरजोर विरोध किया गया है। भाजपा नेता ने श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक की टिप्पणी की निंदा की है और कहा है कि बोम्मई सरकार धर्म के आधार पर विभाजन की बात करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

श्रीराम सेना के प्रमोद मुतालिक ने हिंदुओं से मुस्लिम व्यापारियों के बहिष्कार की अपनी के साथ यह दावा भी किया है कि मुस्लिम व्यापारियों की गहनो की दुकानों से खरीदन होने पर होने वाली आय का प्रयोग केरल में हिंदुओं के खिलाफ काम करने वाले संगठनों के लिए किया जाता है और गहनों की बिक्री से मिले पैसों के जरिये केरल में हिंदुओं पर अत्याचार किया जाता है।

समाचार वेबसाइट 'द न्यूज मिनट' के अनुसार श्रीराम सेना प्रमुख के इस बयान का विरोध करते हुए भाजपा के एमएलसी एएच विश्वनाथ ने कहा कि श्रीराम सेना की सांप्रदायिक टिप्पणी निंदा के योग्य है और इस मामले में मुख्यमंत्री बोम्मई को संज्ञान लेते हुए श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।

बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए एमएलसी एएच विश्वनाथ ने कहा, “प्रमोद मुतालिक क्या सरकार से उपर हैं? क्या यह संघ या विश्व हिंदू परिषद की सरकार है? सरकार सभी जनता के लिए होनी चाहिए। मुतालिक के बयान से लोकतंत्र का अपमान हो रहा है।”

एएच विश्वनाथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से अपील की कि वो इस मामले में दखल दें और ऐशे सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसके साथ विश्वनाथ ने कहा कि ऐसे लोगों पर तो सरकार की ओर से मुकदमा चलाया जाना चाहिए। 

Web Title: Shri Ram Sena left a new shagufa in Karnataka, appeals to Hindus not to buy jewelry from Muslim shopkeepers on Akshaya Tritiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे