मोदी का आभार जताएं और धरने से उठकर अपने घरों को जाएं: विज ने किसानों से कहा

By भाषा | Updated: November 19, 2021 15:05 IST2021-11-19T15:05:29+5:302021-11-19T15:05:29+5:30

Show gratitude to Modi and get up from dharna and go to your homes: Vij to farmers | मोदी का आभार जताएं और धरने से उठकर अपने घरों को जाएं: विज ने किसानों से कहा

मोदी का आभार जताएं और धरने से उठकर अपने घरों को जाएं: विज ने किसानों से कहा

चंडीगढ़, 19 नवंबर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसान संगठनों से शुक्रवार को कहा कि कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा करने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताएं।

विज ने ट्वीट किया, ‘‘गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर सभी किसान संगठनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करना चाहिए और अपना धाने तुरंत खत्म कर अपने-अपने घरों को जाकर अपने नियमित कामों में लगना चाहिए।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि उनकी सरकार तीन नये कृषि कानून के फायदों को किसानों के एक वर्ग को तमाम प्रयासों के बावजूद समझाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा कि इन तीनों कृषि कानूनों का लक्ष्य किसानों विशेषकर छोटे किसानों का सशक्तीकरण था।

सैकड़ों किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग पर नंवबर 2020 से धरना दिये हुए बैठे है। केंद्र और किसान प्रतिनिधियों के बीच 11 दौर की आपैचारिक बातचीत हुई जो बेनतीजा रही। केंद्र ने जहां इन कानूनों को किसान हितैषी बताया था वहीं प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि ये कानून उन्हें कॉरपोरेट घरानों के आश्रित बना देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Show gratitude to Modi and get up from dharna and go to your homes: Vij to farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे