शोपियां एनकाउंटरः सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, रात से चल रहा ऑपरेशन अब भी है जारी

By गुणातीत ओझा | Updated: October 7, 2020 12:29 IST2020-10-07T12:05:57+5:302020-10-07T12:29:46+5:30

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। शोपियां जिले के सुगन गांव में देर रात से चल रही यह मुठभेड़ अब भी जारी है।

Shopian encounter: 3 terrorists killed by security forces operation from night is still going on | शोपियां एनकाउंटरः सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, रात से चल रहा ऑपरेशन अब भी है जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़।

Highlightsजम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।शोपियां जिले के सुगन गांव में कल रात से अब भी जारी है ऑपरेशन।

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रात से जारी मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम जैनापोरा इलाके के सुगान गांव में तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात से चल रहे इस ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार शाम जैनापोरा इलाके के सुगान गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा है कि अभी तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद यह सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 12 घंटे से अधिक समय से जारी इस मुठभेड़ में अभी तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।

पिछले कुछ समय से सुरक्षाबल लगातार कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस वजह से आतंकियों के कुनबे में बौखलाहट मची हुई है। बीते दिनों में सेना के जवानों ने घाटी में कई बड़े आतंकियों को मार गिराया है। टॉप कमांडरों के मारे जाने से आतंकी संगठनों में खौफ समा गया है। आतंकियों का गढ़ रहे शोपियां में भी इनकी संख्या काफी कम रह गई है।

Web Title: Shopian encounter: 3 terrorists killed by security forces operation from night is still going on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे