‘आदिपुरुष’ की शूटिंग 103 दिन में की गई पूरी
By भाषा | Updated: November 11, 2021 19:04 IST2021-11-11T19:04:58+5:302021-11-11T19:04:58+5:30

‘आदिपुरुष’ की शूटिंग 103 दिन में की गई पूरी
मुंबई, 11 नवंबर अभिनेत्री कृति सेनन और अभिनेता सन्नी सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग कम वक्त में पूरी करने के लिए निर्देशक ओम राउत की सराहना भी की।
कई भाषाओं में बनाई जा रही यह फिल्म पौराणिक ग्रंथ ‘रामायण’ पर आधारित है, जिसमें भगवान राम की भूमिका में प्रभास, लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान और जानकी की भूमिका में कृति सेनन नजर आएंगी।
इस फिल्म के निर्माता टी-सीरीज़ हैं और इसकी शूटिंग इस साल फरवरी में शुरू हुई थी। निर्माताओं के मुताबिक टीम ने शूटिंग 103 दिन में पूरी कर ली है।
फिल्म में जानकी की भूमिका निभा रहीं सैनन ने ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा कि ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग उनके करियर के सबसे यादगार अनुभवों में से एक है।
उन्होंने कहा कि इतनी व्यापक फिल्म की शूटिंग इतने कम समय में पूरी करने के लिए राउत की तारीफ करनी चाहिए।
सिंह को ‘प्यार का पंचनामा2’ और ‘सोनू के टिटू की स्वीटी’ जैसी फिल्म में अभिनय के लिए जाना जाता है। बताया जाता है कि वह इस फिल्म में ‘लक्ष्मण’ की भूमिका में हैं।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने साथ में लिखा है, “यकीन ही नहीं होता है कि ‘आदिपुरुष’ का खूबसूरत सफर पूरा हो गया है। इस सफर ने मुझे बहुत कुछ सीखाया है और जिदंगी भर की यादें और अनुभव दिया है। ओम सर आपका हर चीज़ के लिए धन्यवाद।”
राउत ने कहा कि उनकी टीम ने जिस ‘जादू’ का निर्माण किया है, वह उसे साझा करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें अजय देवगन अभिनीत ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग 103 दिन में पूरी कर ली गई है। फिल्म के 11 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।