CAA विरोध: रेल राज्य मंत्री बोले, रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारो, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2019 08:38 AM2019-12-18T08:38:40+5:302019-12-18T08:38:40+5:30

रेल राज्य मंत्री ने हुब्बली में कहा, ‘‘यदि कोई व्यक्ति रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है, तब मैं उस राज्य के मुख्यमंत्री से ‘सख्त कार्रवाई’ करने को कहूंगा, ठीक उसी तरह जैसे कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत संघ में हैदराबाद के विलय के दौरान कदम उठाया था।’’ 

Shoot them at sight Junior Railway minister amid citizenship law protest | CAA विरोध: रेल राज्य मंत्री बोले, रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारो, देखें वीडियो

सुरेश अंगड़ी (फाइल फोटो)

Highlights हैदराबाद का भारत संघ में विलय भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई के बाद किया गया था। हाल ही में, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में रेल पटरियों को बाधित कर दिया था

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शनों पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने विवादित बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मोदी सरकार में मंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा कि रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी प्रदर्शनकारी को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।

यह पूछे जाने पर कि सख्त कार्रवाई से उनका मतलब क्या है, रेल राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘सख्त कार्रवाई का मतलब है कि देखते ही गोली मार दी जाए...। ’’ दरअसल, संवाददाताओं ने नागरिकता (संशोधन) कानून से जुड़े प्रदर्शनों के चलते रेलवे संपत्ति को पहुंचाए जा रहे नुकसान को रोकने के लिए कदमों के बारे में उनसे पूछा था। जिस पर उन्होंने यह बात कही। 

गौरतलब है कि हैदराबाद का भारत संघ में विलय भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई के बाद किया गया था। पटेल ने निजाम (हैदराबाद के) और उसकी सेना को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था। हाल ही में, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में रेल पटरियों को बाधित कर दिया था, कुछ स्टेशनों पर तोड़फोड़ की और रेलवे पटरियों पर आग लगा दी, जिसके चलते रेल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं। 

अंगड़ी ने कहा , ‘‘आज जो विपक्षी दल इस कानून का विरोध कर रहे हैं उन्हें आत्मावलोकन करना चाहिए। वे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। विपक्षी दल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैं संबद्ध राज्यों से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।’’

 

Web Title: Shoot them at sight Junior Railway minister amid citizenship law protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे