दिल्ली में चुनाव प्रचार तेज है। सभी दल के बड़े नेता मैदान में उतर गए हैं। इस बीच केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी ऐसी ही एक प्रचार सभा के दौरान कही बात की वजह से चर्चा में हैं।
अनुराग ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिल्ली के रिठाला में आयोजित एक सभा के दौरान मंच से नारे लगाते दिखाई देते हैं, "देश के गद्दारों को गोली मारो कहा है।" इसके बाद अनुराग ठाकुर मंच से कहते दिखते हैं, "पीछे तक आवाज़ आनी चाहिए, गिरिराज जी को सुनाई दे।"
बीजेपी सांसद ने कहा कि देश के गद्दारों को, गोली मारो...अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी चाहिए। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत की अस्मिता को बचाने का चुनाव बता दिया। वहीं मंच पर मौजूद एक और मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कमल का बटन दबाने पर ही ये गद्दार मरेंगे।
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अपने टि्वटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशांत भूषण ने कहा कि लोगों को भड़काने के लिए जेल की सजा होनी चाहिए। इसके बावजूद ये (अनुराग ठाकुर) कैबिनेट में हैं। बता दें, दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव है और 11 को नतीजे आएंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की रैली के इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है। 'ऑल इंडिया महिला कांग्रेस' ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ध्रुवीकरण करने के लिए बीजेपी बेकरार है।