दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के बाद एसएचओ लाइन हाजिर, दो कांस्टेबल निलंबित

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:58 IST2021-02-12T22:58:32+5:302021-02-12T22:58:32+5:30

SHO line spot, two constables suspended after raids in South Delhi | दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के बाद एसएचओ लाइन हाजिर, दो कांस्टेबल निलंबित

दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के बाद एसएचओ लाइन हाजिर, दो कांस्टेबल निलंबित

नयी दिल्ली, 12 फरवरी दक्षिणी दिल्ली के प्रभु मार्केट क्षेत्र में सतर्कता टीम की छापेमारी के बाद दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया और लोधी कॉलोनी के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उक्त क्षेत्र में जुआ खेलने के आरोप में 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा कि जानकारी मिलने के बावजूद जुआ गिरोह की जांच न करने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 11 फरवरी और 12 फरवरी की दरम्यानी रात दक्षिण जिला सतर्कता प्रकोष्ठ के दल ने प्रभु मार्केट में लोगों को जुआ खेलते देख छापेमारी की।

उन्होंने कहा कि पुलिस को देखकर जुआ खेलने वालों ने भागने की कोशिश की लेकिन 17 लोगों को पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना के आलोक में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और लोधी कॉलोनी के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SHO line spot, two constables suspended after raids in South Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे