शिवसेना का बीजेपी पर हमला, 'अब BJP को गठबंधन के लिए दूसरे ग्रह से मित्र ढूंढने होंगे'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 29, 2018 10:36 AM2018-01-29T10:36:46+5:302018-01-29T10:42:44+5:30

शिवसेना ने कहा कि चंद्र बाबू नायडू ने सही कहा है बीजेपी अपने गठबंधन का सही से प्रयोग नहीं करती है। बीजेपी ना तो अपने गठबंधन का सही से पालन ही करती है।

shivsena attacks on bjp saamana | शिवसेना का बीजेपी पर हमला, 'अब BJP को गठबंधन के लिए दूसरे ग्रह से मित्र ढूंढने होंगे'

शिवसेना का बीजेपी पर हमला, 'अब BJP को गठबंधन के लिए दूसरे ग्रह से मित्र ढूंढने होंगे'

बीजेपी पर शिवसेना आए दिन मुखपत्र सामना के जरिए निशाना साधती रहती है , ऐसे में एक बार फिर से शिवसेना ने ऐसा ही रूख अपनाया है। शिवसेना ने बीजेपी को घेरते हुए टीडीपी के चंद्राबाबू नायडु का सामना के जरिए समर्थन किया है। शिवसेना ने कहा कि चंद्र बाबू नायडू ने सही कहा है बीजेपी अपने गठबंधन का सही से प्रयोग नहीं करती है। बीजेपी ना तो अपने गठबंधन का सही से पालन ही करती है और उसे अपने सहयोगी मित्रों को परेशान करने में आनंद का अनुभव होता है।

सामना में ये ही लिखा है कि ये कार्यप्रणाली बीजेपी की है कि राज्यों में प्रादेशिक दलों में सत्ता के लिए गठबंधन करने के बाद धीरे- धीरे मित्र दलों के ही पर कतरते हुए अपने हाथ-पैर फैलाना। शिवसेना ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने बीजेपी की इस कार्यप्रणाली को  नहीं  चलने दिया और उनके कामों का पर्दाफाश करते हुए महाराष्ट्र की राजनीति में अपने स्वाभिमान का भगवा झंडा लहराए रखा है, जो जनता को लुभा रहा है।

सामना के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि 2014 में जो मोदी लहर थी उसको हटाकर अब 2019 में होने वाले चुनावों में बीजेपी के कितने सांसद जीतते हैं ये देखना होगा। जिस तरह से बिल्डरों और ठेकेदारों के पैसो से जो राजनीति चल रही है वह अब टिकने वाली नहीं है। अब वो समय आ गया है कि देश की बीजेपी को राजनीति में गठबंधन के लिए अब अच्छे मित्र नहीं मिलेंगे इसलिए उन्हें दूसरे ग्रह से मित्र खोजने होंगे। 

क्योंकि उनके दोगले चेहरे के कारण उनके पास गठबंधन के लिए कोई मित्र नहीं हैं। अब बीजेपी ने 380 और 400 सासंदो को अपने बल का टार्गेट रखा है, इसलिए उन्हें शभकामनाएं देने के अलावा हमारे पास और कुछ नहीं है। वहीं, सामना के इस हमले पर फिलहाल बीजेपी की ओर से कोई  बयान नहीं पेश किया गया है।

Web Title: shivsena attacks on bjp saamana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे