शिवराज सिंह चौहान ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की मंजूरी देने पर रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया

By भाषा | Updated: April 18, 2021 22:18 IST2021-04-18T22:18:54+5:302021-04-18T22:18:54+5:30

Shivraj Singh Chauhan thanked the Railway Minister for giving approval to run the Oxygen Express. | शिवराज सिंह चौहान ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की मंजूरी देने पर रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया

शिवराज सिंह चौहान ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की मंजूरी देने पर रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया

भोपाल, 18 अप्रैल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के आग्रह पर कोविड-19 के संकटपूर्ण समय में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की मंजूरी देने पर रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है।

चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का हृदय से आभार, जिन्होंने मध्य प्रदेश के आग्रह पर (कोविड-19 के) इस संकटपूर्ण समय में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की सहमति प्रदान की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय रेल के इस ग्रीन कॉरिडोर से मध्य प्रदेश की ऑक्सीजन आपूर्ति में बढ़त होगी।’’

मालूम हो कि चौहान ने कोविड-19 के मरीजों को उपचार में लगने वाली ऑक्सीजन की शीघ्र आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिये 14 अप्रैल को रेलवे से ऑक्सीजन की ढुलाई का आग्रह किया था। रेलवे ने रविवार को उसे स्वीकार करते हुए कहा कि वह अगले कुछ ही दिनों में ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ चलाएगी और पूरे देश में तरल मेडिकल ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shivraj Singh Chauhan thanked the Railway Minister for giving approval to run the Oxygen Express.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे