शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला, कहा- दिग्गी राजा ने गजब ही किया, इतना घबराए कि वोट डालने नहीं गए

By रामदीप मिश्रा | Published: May 13, 2019 06:09 AM2019-05-13T06:09:27+5:302019-05-13T06:09:27+5:30

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 64.24 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर हुए कुल मतदान की तुलना में 7.43 प्रतिशत अधिक है। राज्य में सभी जगह पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना होने की खबर नहीं है।

shivraj singh chauhan attacks on digvijay singh and said he did not cast his vote | शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला, कहा- दिग्गी राजा ने गजब ही किया, इतना घबराए कि वोट डालने नहीं गए

File Photo

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिग्गी राजा ने आज गजब ही किया, इतना घबराए कि वोट डालने नहीं गए। भोपाल में भी पोलिंग-पोलिंग घूमते रहे। मतदान लोकतंत्र में हमारा परम कर्तव्य है। एक व्यक्ति जो 10 साल सीएम रहे, वोट न डाले तो लोकतंत्र के प्रति उनकी भावनाओं को समझा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मुझे एक दूसरा कारण और लगता है कि दिग्गी राजा को कमलनाथ के प्रशासन पर भरोसा नहीं है। इसलिए खुद पोलिंग-पोलिंग घूम रहे थे। बता दें, दिग्विजय सिंहकांग्रेस की टिकट पर भोपाल से चुनावी अखाड़े में हैं। उनके सामने बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उतारा है।



 लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 64.24 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर हुए कुल मतदान की तुलना में 7.43 प्रतिशत अधिक है। राज्य में सभी जगह पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना होने की खबर नहीं है। 

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिये के लिए रविवार कुल 64.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह रात नौ बजे का आंकड़ा है।’’ 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर कुल 56.81 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस प्रकार इस चुनाव में इन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव से 7.43 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान राजगढ़ लोकसभा सीट पर 73.45 प्रतिशत रहा, जबकि सबसे कम मतदान भिण्ड लोकसभा सीट में 53.09 प्रतिशत हुआ। 

अधिकारी ने कहा कि रात नौ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार मुरैना में 60.67 प्रतिशत, भिण्ड में 53.09 प्रतिशत, ग्वालियर में 59.60 प्रतिशत, गुना में 67.69 प्रतिशत, सागर में 65.41 प्रतिशत, विदिशा में 70.80 प्रतिशत, भोपाल में 65.33 प्रतिशत और राजगढ़ में 73.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

Web Title: shivraj singh chauhan attacks on digvijay singh and said he did not cast his vote



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.