शिवसेना कार्यकर्ता की ‘कराची स्वीट्स’ का नाम बदलने की मांग

By भाषा | Published: November 19, 2020 09:00 PM2020-11-19T21:00:40+5:302020-11-19T21:00:40+5:30

Shiv Sena worker demands rename of 'Karachi Sweets' | शिवसेना कार्यकर्ता की ‘कराची स्वीट्स’ का नाम बदलने की मांग

शिवसेना कार्यकर्ता की ‘कराची स्वीट्स’ का नाम बदलने की मांग

मुंबई, 19 नवम्बर शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने मांग की है कि यहां एक मिठाई की दुकान का मालिक अपनी दुकान के नाम से ‘कराची’ शब्द हटा दे क्योंकि यह एक पाकिस्तानी शहर है।

महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना ने हालांकि इस मांग से स्वयं को अलग कर लिया।

शिवसेना कार्यकर्ता नितिन नंदगांवकर फेसबुक पर साझा किये गए एक वीडियो क्लिप में उपनगरीय बांद्रा स्थित ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक से दुकान का नाम बदलकर कुछ और करने के लिए कहता दिख रहा है। वीडियो क्लिप में वह दुकान के मालिक से यह कहता सुना गया कि वह अपनी दुकान का नाम अपने पिता या दादा के नाम पर कर ले।

नंदगांवकर ने कहा, ‘‘मुंबई में कराची नाम का इस्तेमाल नहीं करो..हमें कराची नाम से परेशानी है। हमारा जवान भाईदूज पर शहीद हो गया। पाकिस्तान आतंकवादियों का एक देश है।’’

नंदगांवकर ने मालिक से कहा कि वह उसे दुकान का नाम बदलने के लिए समय देंगे। वीडियो क्लिप में नंदगांवकर ने कहा कि सभी साइनबोर्ड से ‘कराची’ शब्द 15 दिन में हटा लिया जाना चाहिए।

हालांकि शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बाद में ट्वीट किया कि कराची बेकरी और कराची स्वीट दुकान पिछले 60 वर्षों से मुंबई में चल रही हैं, और ‘‘उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है।’’

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘अब उनके नाम बदलने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है। उनका नाम बदलने की मांग शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।’’

आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बयान में शिवसेना पर उसके एक कार्यकर्ता द्वारा दुकान के मालिक को ‘‘धमकाने’’ को लेकर निशाना साधा और मुंबई पुलिस से इस पर संज्ञान लेने के लिए कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena worker demands rename of 'Karachi Sweets'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे