दादरा और नगर हवेली उपचुनाव में शिवसेना को मिली जीत

By भाषा | Updated: November 2, 2021 18:10 IST2021-11-02T18:10:14+5:302021-11-02T18:10:14+5:30

Shiv Sena wins in Dadra and Nagar Haveli by-elections | दादरा और नगर हवेली उपचुनाव में शिवसेना को मिली जीत

दादरा और नगर हवेली उपचुनाव में शिवसेना को मिली जीत

सिलवासा, दो नवंबर शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन डेलकर ने दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 51,269 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्व निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी।

उनकी पत्नी कलाबेन डेलकर (50) को उपचुनाव में 1,18,035 मत प्राप्त हुए। कलाबेन के निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के महेश गावित को 66,766 मत हासिल हुए। कांग्रेस के उम्मीदवार महेश धोड़ी को 6,150 वोट मिले। महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस और शिवसेना सहयोगी दल हैं लेकिन इन्होंने उपचुनाव अकेले लड़ा।

अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षित संसदीय सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था और मंगलवार मतगणना तथा नतीजों की घोषणा हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena wins in Dadra and Nagar Haveli by-elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे