UPElections2022: यूपी में गठबंधन को लेकर संजय राउत ने साफ की शिव सेना की स्थिति, जानें क्या कहा

By मनाली रस्तोगी | Published: January 13, 2022 10:12 AM2022-01-13T10:12:26+5:302022-01-13T10:14:35+5:30

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत ने शिव सेना की स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने हाल ही में गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया।

Shiv Sena will not be part of any alliance in UP says Sanjay Raut | UPElections2022: यूपी में गठबंधन को लेकर संजय राउत ने साफ की शिव सेना की स्थिति, जानें क्या कहा

UPElections2022: यूपी में गठबंधन को लेकर संजय राउत ने साफ की शिव सेना की स्थिति, जानें क्या कहा

Highlightsसंजय राउत ने कहा था कि उत्तर प्रदेश परिवर्तन की ओर है। शिव सेना के एमपी संजय राउत का गठबंधन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।संजय राउत ने कहा कि हम यूपी में लंबे समय से काम कर रहे हैं।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिव सेना के एमपी संजय राउत का गठबंधन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। राउत का कहना है कि यूपी में शिव सेना किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी। समाजवादी पार्टी के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं लेकिन हम राज्य में बदलाव चाहते हैं। हम यूपी में लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि हम बीजेपी को चोट नहीं पहुंचाना चाहते थे। 

योगी सरकार पर संजय राउत ने साधा निशाना

बता दें कि हाल-फिलहाल में संजय राउत यूपी की सत्ताधारी योगी सरकार पर जमकर हमलावर हुए थे। उन्होंने बीजेपी को यूपी चुनाव को लेकर निशाना भी साधा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राउत ने अपने एक बयान में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी से अब एक बड़े राज्य में भी मंत्री और विधायक दूरी बना रहे हैं। ये तो उत्तर प्रदेश में शुरुआत है और ऐसा आगे होता रहेगा। इस दौरान उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि लोग मौर्य के बारे में बताते हैं कि वो हवा के रुख को जानते हैं। हारने वाली पार्टी में वो नहीं रहते हैं। ओबीसी के स्वामी प्रसाद मौर्य एक बड़े नेता हैं।

परिवर्तन की ओर है उत्तर प्रदेश: संजय राउत

अपनी बात को जारी रखते हुए संजय राउत ने कहा था कि उत्तर प्रदेश परिवर्तन की ओर है। उन्होंने ये भी कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए मतभेद भूलकर एकसाथ आना चाहिए। एनसीपी और कांग्रेस को समाजवादी पार्टी को साथ लेना चाहिए। खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना मैदान में उतर सकती है। बता दें कि यूपी में सात चरणों में चुनाव होने वाले हैं। 10 फरवरी को पहला चरण है जबकि 7 मार्च को आखिरी चरण है। वहीं, चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 

Web Title: Shiv Sena will not be part of any alliance in UP says Sanjay Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे