Shiv sena MLA Disqualification Verdict: जून 2022 से लेकर जनवरी 2024, महाराष्ट्र में राजनीति उफान पर, जानें कब क्या-क्या हुआ, सभी डिटेल

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 10, 2024 04:48 PM2024-01-10T16:48:59+5:302024-01-10T16:53:25+5:30

Shiv sena MLA Disqualification Verdict Sena vs Sena Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde: तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर गए, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी में विभाजन हो गया और राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई, जिसमें एनसीपी और कांग्रेस भी सहयोगी थे।

Shiv sena MLA Disqualification Verdict Sena vs Sena june 2022 to jan 2024 Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde Maharashtra assembly speaker Rahul Narwekar | Shiv sena MLA Disqualification Verdict: जून 2022 से लेकर जनवरी 2024, महाराष्ट्र में राजनीति उफान पर, जानें कब क्या-क्या हुआ, सभी डिटेल

file photo

Highlights10 जनवरी 2024 को फैसला आ रहा है।सीएम शिंदे ने कहा कि स्पीकर को योग्यता के आधार पर अपना फैसला देना चाहिए।विधानसभा में 67 प्रतिशत और लोकसभा में 75 प्रतिशत शिवसेना विधायक हैं।

Shiv sena MLA Disqualification Verdict Sena vs Sena Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde: महाराष्ट्र में राजनीति चरम पर है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर बुधवार को एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली शिवसेना गुटों की क्रॉस-याचिकाओं पर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाएंगे।

एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे पर फैसला आएगा। जून 2022 में शिंदे कई अन्य विधायकों के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर गए, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी में विभाजन हो गया और राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई, जिसमें एनसीपी और कांग्रेस भी सहयोगी थे। 10 जनवरी 2024 को फैसला आ रहा है।

18 महीने से अधिक समय बाद जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को विभाजन का सामना करना पड़ा, एक राजनीतिक घटनाक्रम जिसके परिणामस्वरूप एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के साथ राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ। फैसले से पहले शिंदे ने कहा कि स्पीकर को योग्यता के आधार पर अपना फैसला देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनके समूह के पास विधानसभा में 67 प्रतिशत और लोकसभा में 75 प्रतिशत शिवसेना विधायक हैं। कुछ लोग मैच फिक्सिंग (शिवसेना और स्पीकर के बीच) का आरोप लगाते हैं। उन आरोपों में कोई दम नहीं है. स्पीकर को योग्यता के आधार पर फैसला देना चाहिए।

एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली शिवसेना गुटों की याचिकाओं पर महत्वपूर्ण फैसले से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को गुणदोष के आधार पर अपना फैसला देना चाहिए। शिंदे ने यहां पत्रकारों से कहा कि वह आदेश के बाद विस्तृत प्रतिक्रिया देंगे।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उनके संगठन को ‘शिवसेना’ नाम और पार्टी के ‘धनुष और तीर’ निशान को बनाए रखने की अनुमति दी है। विधान भवन के अधिकारियों ने कहा है कि नार्वेकर 10 जनवरी (बुधवार) को शाम चार बजे अयोग्यता याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएंगे।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा दायर कर शिंदे और विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर के बीच हाल में हुई बैठक पर आपत्ति जताई है, जिससे दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। शिंदे उन विधायकों में शामिल हैं जिनकी अयोग्यता की मांग की गई है।

रविवार को नार्वेकर से अपनी मुलाकात की आलोचना का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा, ‘‘हमने विपक्षी विधायकों के विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में भोजन करने पर कभी आपत्ति नहीं जताई।’’ शिंदे ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष आधिकारिक तौर पर अपने आधिकारिक वाहन में और दिन के उजाले में आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने कोस्टल रोड समेत उनके निर्वाचन क्षेत्र में परियोजनाओं को लेकर मुलाकात की थी।

English summary :
Shiv sena MLA Disqualification Verdict Sena vs Sena june 2022 to jan 2024 Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde Maharashtra assembly speaker Rahul Narwekar


Web Title: Shiv sena MLA Disqualification Verdict Sena vs Sena june 2022 to jan 2024 Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde Maharashtra assembly speaker Rahul Narwekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे