महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवसेना से वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने दिया इस्तीफा

By मनाली रस्तोगी | Published: July 18, 2022 05:52 PM2022-07-18T17:52:41+5:302022-07-18T17:55:41+5:30

शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Shiv Sena leader Ramdas Kadam resigns from party | महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवसेना से वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवसेना से वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने दिया इस्तीफा

Highlightsरामदास कदम ने भाजपा-शिवसेना सरकार (2014-19) में महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री के रूप में कार्य किया।पिछले साल उन्हें राज्य विधान परिषद के सदस्य के रूप में एक और कार्यकाल से वंचित कर दिया गया था।

मुंबई: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को सोमवार को एक और झटका लगा है। दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कदम ने अपना इस्तीफा सौंपा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कदम ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस में शामिल होकर ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से समझौता किया।

भाजपा-शिवसेना सरकार (2014-19) में रामदास कदम ने महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री के रूप में कार्य किया। ठाकरे के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के कार्यकाल (नवंबर 2019 से जून 2022) के दौरान उन्हें कोई मंत्री पद नहीं दिया गया था, जिससे शायद उन्हें निराशा हुई। पिछले साल उन्हें राज्य विधान परिषद के सदस्य के रूप में एक और कार्यकाल से वंचित कर दिया गया था।

रामदास कदम ने इस साल की शुरुआत में पार्टी के एक अन्य नेता अनिल परब के साथ अनबन के बाद शिवसेना द्वारा दरकिनार किए जाने की शिकायत की थी। परब के साथ एक विवाद ने अटकलों को हवा दी थी कि कदम शिवसेना छोड़ देंगे, लेकिन जब उन्होंने पार्टी प्रवक्ता और सांसद संजय राउत से मुलाकात की तो उन्हें शांत किया गया। 

पिछले महीने शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी के 39 विधायकों ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी। रामदास कदम के बेटे योगेश कदम, रत्नागिरी जिले की दपोली सीट से विधायक हैं और वह भी शिंदे के गुट में शामिल हो गए थे। शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की और भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 

Web Title: Shiv Sena leader Ramdas Kadam resigns from party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे