शिवसेना ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई, कहा: देश में उनके कद का कोई और नेता नहीं

By भाषा | Updated: September 17, 2021 23:22 IST2021-09-17T23:22:29+5:302021-09-17T23:22:29+5:30

Shiv Sena congratulated Prime Minister Modi on his birthday, said: There is no other leader of his stature in the country | शिवसेना ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई, कहा: देश में उनके कद का कोई और नेता नहीं

शिवसेना ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई, कहा: देश में उनके कद का कोई और नेता नहीं

मुंबई, 17 सितंबर शिवसेना ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश को राजनीतिक स्थायित्व प्रदान किया और देश में आज उनके कद का कोई नेता नहीं है।

शिवसेना सांसद एवं प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘‘ मोदी बहुत लोकप्रिय नेता हैं। हम उनके जन्मदिन पर उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं एवं उन्हें बधाई देते हैं।’’

राउत ने कहा, ‘‘ पहले भाजपा ने विभिन्न दलों के साथ गठबंधन करके केंद्र में सरकारें बनायी थीं। लेकिन मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया। यह उनके नेतृत्व से ही संभव हुआ। ’’

शिवसेना सांसद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के बाद मोदी ही हैं जिन्होंने भाजपा को सफलता की चोटी पर पहुंचाया । उन्होंने कहा कि काम करने के उनके तरीके और नीतियों को लेकर मतभेद हो सकते हैं, ‘‘ लेकिन देश में आज उनके कद का कोई नेता नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena congratulated Prime Minister Modi on his birthday, said: There is no other leader of his stature in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे