शिवसेना ने दिया बीजेपी को झटका, कहा- 2019 में अकेले लड़ेंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव

By रामदीप मिश्रा | Published: January 23, 2018 01:03 PM2018-01-23T13:03:52+5:302018-01-23T13:33:39+5:30

चुनाव लड़ने का यह फैसला मंगलवार (23 जनवरी) को हुई शिवसेना की एक अहम बैठक में लिया गया है। अब घोषणा के बाद माना जा रहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में दोनों दलो के रास्ते पूरी तरह से अलग हो जाएंगे।

Shiv Sena breaks alliance NDA bjp lok sabha election 2019 assembly poll | शिवसेना ने दिया बीजेपी को झटका, कहा- 2019 में अकेले लड़ेंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव

Uddhav Thackeray

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच 20 साल की दोस्ती में खटास पड़ते दिखाई दे रही है। दरअसल, शिवसेना ने 2019  में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया। यह फैसला मंगलवार (23 जनवरी) को हुई शिवसेना की एक अहम बैठक में लिया गया है। 

बता दें कि 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौराना सीटों के बंटवारे को लेकर सामंजस्य नहीं बैठ सका था, जिसके बाद दोनों दल अलग हो गए थे और अलग ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और शिवसेना ने चुनाव के बाद बीजेपी से गठबंधन कर सरकार बनाई थी।



वहीं, अब शिवसेना का कहना है कि उसने बीजेपी से गठबंधन बनाए रखने के लिए हमेशा ही समझौता किया, लेकिन उसने हमें नीचा दिखाने की हर समय कोशिश की। अब शिवसेना गरिमा के साथ आगे बढ़ेगी।



इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम हिंदुत्व के चलते से हर राज्य में चुनाव लड़ेंगे। मैं आज यह दावा करता हूं। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि वे खुद को पंत प्रधान कहते हैं और विदेशों की यात्रा करते हैं। 


उन्होंने पीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अहमदाबाद ले गए, लेकिन श्रीनगर के लाल चौक पर क्यों नहीं लेकर गए और श्रीनगर में रोड शो क्यों नहीं कर सके? अगर उन्होंने लाल चौक पर तिरंगा फहराया होता तो हम अपने प्रधानमंत्री के प्रति गर्व महसूस करते।

Web Title: Shiv Sena breaks alliance NDA bjp lok sabha election 2019 assembly poll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे