‘मुंबई हाई’ तेल क्षेत्र के पास पोत में आग लगी, तीन लोग फंसे

By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:10 IST2021-02-13T22:10:48+5:302021-02-13T22:10:48+5:30

Ship caught fire near 'Mumbai High' oil field, three people stranded | ‘मुंबई हाई’ तेल क्षेत्र के पास पोत में आग लगी, तीन लोग फंसे

‘मुंबई हाई’ तेल क्षेत्र के पास पोत में आग लगी, तीन लोग फंसे

मुंबई, 13 फरवरी ‘मुंबई हाई’ अपतटीय तेल क्षेत्र के पास शनिवार को एक आपूर्ति पोत में आग लग गई जिससे चालक दल का एक सदस्य झुलस गया तथा तीन अन्य सदस्य इंजन कक्ष में फंस गए।

यह जानकारी भारतीय तटरक्षक ने एक विज्ञप्ति में दी।

इसमें कहा गया कि अपराह्न एक बजे ‘रोहिणी’ नामक पोत में आग लगने की सूचना मिली। उस समय यह ‘मुंबई हाई’ के एनक्यूओ प्लैटफॉर्म के पास और मुंबई तट से 92 नॉटिकल मील की दूरी पर था।

तटरक्षक ने कहा कि आग में झुलसे चालक दल के एक सदस्य को निकाल लिया गया और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के हेलीकॉप्टर की मदद से उसे ले जाया गया।

इसने कहा कि घायल सदस्य का मुंबई में उपचार चल रहा है, लेकिन उसके तीन सहकर्मियों की तलाश जारी है।

भारतीय तटरक्षक ने कहा, ‘‘चालक दल के तीन सदस्य पोत के इंजन कक्ष में फंसे हैं जहां भीषण आग की वजह से नहीं पहुंचा जा सका है। घायल व्यक्ति को ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर की मदद से ले जाया गया है।’’

समुद्र में तेल क्षेत्र के पास मौजूद ‘एमवी अल्बाट्रोस-5’ पोत प्रभावित पोत को ‘मुंबई हाई’ से खींचकर दूर ले गया। इसके बाद भारतीय तटरक्षक ने अपने अपतटीय गश्ती पोत ‘समर्थ’ को आग बुझाने के काम में लगा दिया।

तटरक्षक ने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए एक डोर्नियर विमान भी तैनात किया गया है। आग की वजह से समुद्र को पहुंचने वाले नुकसान को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण पोत भी तैनात किए गए हैं।

आग बुझाने के काम में एक अन्य आपूर्ति पोत ‘प्रिया 27’ भी भारतीय तटरक्षक की मदद कर रहा है।

‘मुंबई हाई’ महानगर के पश्चिमी तट से 176 किलोमीटर दूर समुद्र स्थित तेल क्षेत्र है जहां तेल संबंधी कार्य ओएनजीसी देखती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ship caught fire near 'Mumbai High' oil field, three people stranded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे