लाइव न्यूज़ :

शिमला समझौताः इंदिरा गांधी ने घुटने के बल खड़े पाकिस्तान को क्यों बख्श दिया?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 2, 2018 06:32 IST

कई कूटनीतिक विश्लेषक शिमला समझौते को इंदिरा गांधी की बड़ी भूल मानते हैं। लेकिन दोनों देशों के बीच तीन दशकों तक शांति बहाली में इसका बड़ा योगदान रहा है।

Open in App

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के फलस्वरूप विश्व मानचित्र पर बांग्लादेश नाम के एक नए देश ने जन्म लिया। पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए। भारतीय सेना का लाहौर तक कब्जा हो गया। पाकिस्तानी सेना का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल एके नियाजी ने हार स्वीकार करते हुए अपने 93 हजार सैनिकों को भारत के हवाले कर दिया। इस युद्ध में भारत ने जीत दर्ज की थी और पाकिस्तान घुटने के बल खड़ा था। लेकिन 2 जुलाई 1972 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक समझौता हुआ। कई कूटनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि मैदानी युद्ध में जीत के बावजूद इंदिरा गांधी कूटनीतिक युद्ध में हार गई। कई विशेषज्ञ शिमला समझौते को एक बड़ी भूल मानते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि'अपर हैंड' होने के बावजूद इंदिरा गांधी को शिमला समझौते से क्या हासिल हुआ? 

शिमला समझौते के प्रमुख बिंदुः-

- दोनों सरकारें इस बात के लिए सहमत हुई कि भारत और पाकिस्तान की दोनों की सेनाएं अपने-अपने प्रदेशों में वापस चली जाएंगी। भारत ने लाहौर तक कब्जा जमा लिया था वहीं पाकिस्तान कश्मीर में काफी अंदर तक घुस आया था। दोनों देशों ने 17 सितंबर, 1971 की सीजफायर लाइन को लाइन ऑफ कंट्रोल के रूप में मान्यता दी। यह तय हुआ कि इस समझौते के बीस दिन के अंदर सेनाएं अपनी-अपनी सीमा से पीछे चली जाएंगी।

- इंदिरा गाधी और भुट्टो ने यह तय किया कि दोनों देश सभी विवादों और समस्याओं के शांतिपूर्ण समाधान के लिए सीधी बातचीत करेंगे और स्थिति में एकतरफा कार्यवाही करके कोई परिवर्तन नहीं करेंगे। वे एक दूसरे के विरुद्घ न तो बल प्रयोग करेंगे, न प्रादेशिक अखण्डता की अवेहलना करेंगे और न एक दूसरे की राजनीतिक स्वतंत्रता में कोई हस्तक्षेप करेंगे।

- शिमला समझौते में यह तय किया गया कि हम दोनों देश कश्मीर को लेकर आपस में ही हल निकालेंगे। सीधी बात-चीत करेंगे। लड़ाई या किसी तीसरे का हस्तक्षेप नहीं करेंगे। अभी तक पाकिस्तान का मानना था कि कश्मीर पर पूरा हक हमारा है। इसके लिए बातचीत की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा ही भारत का भी मानना था। लेकिन दोनों देशों ने शिमला समझौते में इसकी जरूरत समझी।

-आवागमन की सुविधाएं स्थापित की जाएंगी ताकि दोनों देशों के लोग असानी से आ-जा सकें और घनिष्ठ संबंध स्थापित कर सकें।

- युद्ध के बंदियों को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।

शिमला समझौते को कई जानकार भले ही एक बड़ी भूल मानते हों लेकिन इसके सकारात्मक नतीजों से भी इनकार नहीं किया जा सकताः-

- शिमला समझौते से पहले पाकिस्तान का मानना था कि कश्मीर पर पूरा हक हमारा है। इसके लिए बातचीत की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा ही भारत का भी मानना था। लेकिन दोनों देशों ने शिमला समझौते में इसकी जरूरत समझी।

- दोनों देशों ने पहली बार लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) को मान्यता दी।

- शिमला समझौते के बाद करीब तीन दशक तक दोनों देशों के बीच शांति स्थापित रही। अन्यथा आजादी के बाद 25 सालों में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन युद्ध हो चुके थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :इंदिरा गाँधी1971 युद्धपाकिस्तानबेनजीर भुट्टो
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी