भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। इसका उन्होंने गुरुवार को ऐलान कर दिया। वह बीजेपी से करीब तीन दशकों तक जुड़े रहे हैं। सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ट्वीट कर बीजेपी को लेकर अपना दर्द बयां किया है, वहीं उन्होंने गांधी परिवार की जमकर तारीफ की है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, पीड़ादायक…. बीजेपी से बाहर जाने के रास्ते पर हूं….लेकिन उम्मीद है कि प्रिय मित्र लालू यादव के गतिशील नेतृत्व में और राष्ट्र निर्माता, सच्चा नेहरू-गांधी परिवार के सबसे वांछनीय, नेता के साथ सबसे अच्छी दिशा में हूं।”
शत्रुघ्न सिन्हा से जब ये पूछा गया कि क्या आप बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, 'सिचुएशन कुछ भी हो लोकेशन वही होगा।' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना से ही कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार होंगे। बीजेपी ने पटना साहिब से कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।
कभी बीजेपी के स्टार प्रचारक थे शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा का पटना साहिब सीट से दूसरा लोकसभा कार्यकाल है और इस बार बीजेपी ने इस संसदीय क्षेत्र से उनके बजाए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
कभी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से शुमार रहे शत्रुघ्न अपनी पार्टी के भीतर महत्व नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व की लगातार आलोचना करते रहे हैं। बिहार में कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों राजद एवं रालोसपा सहित अन्य छोटे दलों के "महागठबंधन" शामिल है।