शशि थरूर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले ट्वीट की शायरी, लिखा- मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर...

By मनाली रस्तोगी | Published: September 28, 2022 05:18 PM2022-09-28T17:18:44+5:302022-09-28T17:22:18+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने से पहले बुधवार को एक शायरी के जरिये परोक्ष रूप से यह दावा किया कि उनकी उम्मीदवारी के समर्थन का दायरा बढ़ता जा रहा है।

Shashi Tharoor tweets Urdu couplet ahead of filing nomination for Congress chief post | शशि थरूर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले ट्वीट की शायरी, लिखा- मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर...

शशि थरूर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले ट्वीट की शायरी, लिखा- मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर...

Highlightsशशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल, मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया।ये पंक्तियां मशहूर शायर और गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी की हैं।थरूर 30 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से कुछ दिन पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक उर्दू शायरी ट्वीट करते हुए नजर आए। थरूर ने उर्दू के मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी की पंक्तियां साझा करते हुए लिखा, "मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया।" 

इस सप्ताह की शुरुआत में थरूर ने कहा था कि उन्हें देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है। वह 30 सितंबर को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। थरूर ने कहा था, "जब मैं अपना नामांकन पत्र जमा करूंगा तो आपको वह समर्थन दिखाई देगा जो मुझे मिलता है। अगर मुझे अधिकांश राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता है तो मैं चुनाव मैदान में रहूंगा। देश के अलग-अलग हिस्सों से कई लोगों ने मुझसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है।"

पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी। नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रकाशित की जाएगी। 

अगर जरूरत पड़ी तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। कांग्रेस ने आखिरी बार नवंबर 2000 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया था। सोनिया गांधी ने 2000 में जितेंद्र प्रसाद को हराया था और इससे पहले शरद पवार और राजेश पायलट 1997 में सीताराम केसरी से हार गए थे।

Web Title: Shashi Tharoor tweets Urdu couplet ahead of filing nomination for Congress chief post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे