‘शशांक’ के निर्देशक ने अदालत को बताया, सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित नहीं फिल्म

By भाषा | Updated: April 23, 2021 18:02 IST2021-04-23T18:02:16+5:302021-04-23T18:02:16+5:30

'Shashank' director told court, film not based on Sushant Singh Rajput | ‘शशांक’ के निर्देशक ने अदालत को बताया, सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित नहीं फिल्म

‘शशांक’ के निर्देशक ने अदालत को बताया, सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित नहीं फिल्म

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल फिल्म ‘शशांक’ के निर्देशक ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उनकी फिल्म दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित नहीं है और उनकी कहानी फिल्म उद्योग में ‘बाहरी’ लोगों के संघर्ष पर आधारित है।

फिल्मकार ने दावा किया कि फिल्म के नाम ‘शशांक’ और सुशांत सिंह राजपूत के नाम में काफी अंतर है और फिल्म की कहानी चार लोगों पर आधारित है जो मुंबई में फिल्म उद्योग में संघर्ष करते हैं और भाई-भतीजावाद से लड़ते हैं, इसलिये दोनों में कोई तुलना नहीं है।

राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह द्वारा दायर एक याचिका के जबाव में निर्देशक सनोज मिश्रा ने यह हलफनामा दिया है। सिंह ने अदालत से अनुरोध किया था कि किसी को भी उनके बेटे या उससे मिलते-जुलते नाम का फिल्म में इस्तेमाल करने से रोका जाए।

याचिका में राजपूत के जीवन पर आने वाले या प्रस्तावित प्रोजेक्ट का भी उल्लेख किया गया है जिनमें “न्याय: द जस्टिस”, “सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट”, ‘शशांक’ और एक अनाम फिल्म का जिक्र है।

उच्च न्यायालय ने 20 अप्रैल को इन प्रस्तावित और आगामी फिल्मों के निर्माताओं से याचिका पर उनका जवाब मांगते हुए मामले में सुनवाई की अगली तारीख 24 मई तय की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Shashank' director told court, film not based on Sushant Singh Rajput

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे