Sharda Sinha Last Rites: पटना में होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, बेटे ने कहा- "मां का अंतिम संस्कार भी वहीं होगा, जहां..."

By अंजली चौहान | Updated: November 6, 2024 07:08 IST2024-11-06T07:06:59+5:302024-11-06T07:08:42+5:30

Sharda Sinha Last Rites:महान लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो चुका है।

Sharda Sinha Last Rites held Patna son said- Mother last rites will also be held there where my father last rites was performed | Sharda Sinha Last Rites: पटना में होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, बेटे ने कहा- "मां का अंतिम संस्कार भी वहीं होगा, जहां..."

Sharda Sinha Last Rites: पटना में होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, बेटे ने कहा- "मां का अंतिम संस्कार भी वहीं होगा, जहां..."

Sharda Sinha Last Rites: भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका और 'बिहार कोकिला' कही जाने वाली शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा ने मंगलवार रात अंतिम सांस ली जिसके बाद बुधवार को उन्हें पटना ले जाया जा रहा है। उनके बेटे ने जानकारी दी कि एयर लिफ्ट के जरिए शारदा सिन्हा को उनके घर पटना ले जाया जाएगा, जहां वह पंचतत्व में विलीन होगीं। 

गौरतलब है कि गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर पहुंचा क्योंकि उनका अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा। प्रसिद्ध लोक गायिका, जिन्हें 'बिहार कोकिला' के रूप में जाना जाता है, शारदा सिन्हा का मंगलवार को लगभग 9.20 बजे 'सेप्टीसीमिया' के परिणामस्वरूप दुर्दम्य सदमे के कारण निधन हो गया। शारदा सिन्हा मल्टीपल मायलोमा, एक प्रकार के रक्त कैंसर से जूझ रही थीं, जिसका निदान 2018 में हुआ था। सोमवार को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एक पर रखा गया।

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी दी और कहा कि उनका पार्थिव शरीर सुबह करीब 9.40 बजे पटना पहुंचेगा। अंशुमान सिन्हा ने कहा, "हमने तय किया है कि मेरी मां (शारदा सिन्हा) का अंतिम संस्कार उसी स्थान पर होगा, जहां मेरे पिता का अंतिम संस्कार हुआ था... इसलिए हम कल उनका पार्थिव शरीर पटना ले जाएंगे।"

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने बुधवार को अपनी मां के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि यह परिवार और उनके चाहने वालों के लिए दुख की घड़ी है, क्योंकि उन्होंने छठ पूजा के पहले ही दिन अंतिम सांस ली। मां को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी।

Web Title: Sharda Sinha Last Rites held Patna son said- Mother last rites will also be held there where my father last rites was performed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे