शारदा घोटाला: सीबीआई ने सेबी के अधिकारियों के यहां छापेमारी की

By भाषा | Published: March 22, 2021 02:16 PM2021-03-22T14:16:51+5:302021-03-22T14:16:51+5:30

Sharda scam: CBI raids Sebi officials | शारदा घोटाला: सीबीआई ने सेबी के अधिकारियों के यहां छापेमारी की

शारदा घोटाला: सीबीआई ने सेबी के अधिकारियों के यहां छापेमारी की

नयी दिल्ली, 22 मार्च केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा पोंजी घाटोले के संचालकों को बचाने में कथित संलिप्तता के मामले में सोमवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के तीन अधिकारियों के कार्यालयों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी लेकिन इन तीन अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किए।

पश्चिम बंगाल में शारदा समूह के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें आरोप लगाया गया है कि शारदा समूह के अधिकारियों और उनके सहयोगियों ने अपनी जाली योजनाओं के जरिए हजारों निवेशकों को ठगा।

उच्चतम न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और राज्य सरकार के अधिकारियों को मामले की जांच के लिए एजेंसी के जांच दल की हर मदद करने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharda scam: CBI raids Sebi officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे