शरद पवार ने पीएम मोदी को बताया 'राष्ट्रीय आपदा', कहा- हराना जरूरी

By भाषा | Published: April 8, 2019 07:07 PM2019-04-08T19:07:26+5:302019-04-08T19:07:26+5:30

Sharad Pawar says PM MODI is a natural calamity | शरद पवार ने पीएम मोदी को बताया 'राष्ट्रीय आपदा', कहा- हराना जरूरी

शरद पवार ने पीएम मोदी को बताया 'राष्ट्रीय आपदा', कहा- हराना जरूरी

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ‘राष्ट्रीय विपदा’ हैं और देश को सुरक्षित रखने के लिए लोकसभा चुनाव में उन्हें हराना जरूरी है। पवार ने कहा कि मोदी को ना तो देश का नेतृत्व करने में विपक्ष की क्षमता की बात करनी चाहिए और ना ही पवार परिवार में एकता की।

उन्होंने कहा कि संप्रग ने 2004 से लेकर एक दशक तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को अच्छी तरह चलाया था। राकांपा संप्रग का हिस्सा थी। पवार ने कहा, ‘‘हम देश अच्छे से चला सकते हैं। मोदी को हमारी क्षमता की फिक्र करने की जरूरत नहीं है।’’

पवार ने वर्धा की एक रैली में अपने खिलाफ निजी हमले के लिए भी प्रधानमंत्री की आलोचना की। मोदी ने वर्धा की रैली में कहा था कि पवार की राकांपा से पकड़ कमजोर हो गयी है और उनके परिवार में विवाद चल रहा है। पवार ने कहा, ‘‘मैं अपने घर में खुश हूं। आपको चिंता की जरूरत नहीं है।

आपके जीवन में आपका कोई घर नहीं रहा।’’ राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री एक अप्रैल को रैली के लिए वर्धा गये लेकिन महात्मा गांधी के सेवाग्राम आश्रम नहीं गये। वह गांधीवादी होने का दावा करते हैं और चरखा चलाते हुए तस्वीरें खिंचाते हैं लेकिन उन्होंने सेवाग्राम आश्रम जाकर श्रद्धांजलि देना सही नहीं समझा। उन्होंने किसानों को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा। 

Web Title: Sharad Pawar says PM MODI is a natural calamity