"मंदिर की राजनीति कर मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की हो रही है कोशिश", मुख्यमंत्री शिंदे के अयोध्या दौरे पर बोले शरद पवार

By भाषा | Published: April 9, 2023 07:23 AM2023-04-09T07:23:49+5:302023-04-09T07:33:03+5:30

राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने सरकार पर श्रमिक संघों को कमजोर करने की कोशिश करने तथा उन्हें उस पर निर्भर बनाने का आरोप लगाया और देश में मजदूरों से अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए एकजुट होने की अपील की है।

Sharad Pawar said cm Shinde visit to Ayodhya attempt made to divert attention from core issues by doing temple politics | "मंदिर की राजनीति कर मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की हो रही है कोशिश", मुख्यमंत्री शिंदे के अयोध्या दौरे पर बोले शरद पवार

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsराकांपा के प्रमुख शरद पवार ने ‘‘मंदिर की राजनीति’’को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मंदिर की राजनीति कर मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने कोशिश हो रही है। पवार ने यह भी दावा किया है कि लोगों को धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को दावा किया कि लोगों को जाति तथा धर्म के आधार पर बांटने की कोशिशें की जा रही हैं तथा सत्तारूढ़ नेता लोगों की समस्या सुलझाने के बजाय ‘‘मंदिर की राजनीति’’ कर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हैं। 

पवार ने केंद्र पर क्या आरोप लगाया है

उत्तरी महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवार ने मुंबई में कपड़ा मिल के मराठी भाषी मजदूरों की दुर्दशा के लिए मौजूदा केंद्र सरकार की आर्थिक नीति को जिम्मेदार ठहराया है। पवार ने सरकार पर श्रमिक संघों को कमजोर करने की कोशिश करने तथा उन्हें उस पर निर्भर बनाने का आरोप लगाया और देश में मजदूरों से अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए एकजुट होने की अपील की है। 

मुख्यमंत्री शिंदे के अयोध्या दौरे पर क्या बोले शरद पवार

अयोध्या दौरे पर गए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा प्रहार करते हुए पवार ने कहा कि लोगों का असली समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए उन्हें मंदिर की राजनीति जैसे मुद्दों में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वह हिंद मजदूर सभा के स्थापना दिवस की प्लेटिनम जयंती के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। 
 

Web Title: Sharad Pawar said cm Shinde visit to Ayodhya attempt made to divert attention from core issues by doing temple politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे