अजित पवार हमारे नेता, पार्टी में कोई विभाजन नहीं, बोले शरद पवार- अलग रुख अपनाना लोकतंत्र में उनका अधिकार

By अनिल शर्मा | Published: August 25, 2023 12:39 PM2023-08-25T12:39:00+5:302023-08-25T12:53:00+5:30

गुरुवार को शरद पवार की बेटी सुले ने भी कहा था कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं है और उन्होंने कुछ राकांपा विधायकों के सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था। सुले ने कहा था- “पार्टी बिल्कुल भी विभाजित नहीं हुई है, कुछ ने भाजपा के साथ जाने का अलग रुख अपनाया है।

Sharad pawar said Ajit Pawar is our leader there is no division in the party taking a different stand is their democracy right | अजित पवार हमारे नेता, पार्टी में कोई विभाजन नहीं, बोले शरद पवार- अलग रुख अपनाना लोकतंत्र में उनका अधिकार

अजित पवार हमारे नेता, पार्टी में कोई विभाजन नहीं, बोले शरद पवार- अलग रुख अपनाना लोकतंत्र में उनका अधिकार

Highlightsशरद पवार ने कहा- विभाजन का क्या अर्थ है? किसी पार्टी में विभाजन कब होता है? प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर कोई बड़ा समूह राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी से अलग हो जाता है तो यह टूट होती है।पवार ने कहा- अगर कुछ लोगों ने अलग रुख अपनाया है तो लोकतंत्र में यह उनका अधिकार है।

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनके भतीजे अजीत पवार अभी भी उनकी पार्टी के नेता हैं और पार्टी में कोई विभाजन नहीं है। पवार की यह टिप्पणी उनकी बेटी और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के इसी तर्ज पर दिए गए बयान के एक दिन बाद आई है।

पवार बारामती में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि “अजित पवार हमारे नेता हैं। इसमें कोई विवाद नहीं है। विभाजन का क्या अर्थ है? किसी पार्टी में विभाजन कब होता है? अगर कोई बड़ा समूह राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी से अलग हो जाता है तो यह टूट होती है। अगर कुछ लोगों ने अलग रुख अपनाया है तो लोकतंत्र में यह उनका अधिकार है।' पवार ने कहा कि अगर उन्होंने अलग रुख अपनाया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि पार्टी टूट गयी है। यह उनका निर्णय है।

गुरुवार को शरद पवार की बेटी सुले ने भी कहा था कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं है और उन्होंने कुछ राकांपा विधायकों के सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था। सुले ने कहा था- “पार्टी बिल्कुल भी विभाजित नहीं हुई है, कुछ ने भाजपा के साथ जाने का अलग रुख अपनाया है। हमने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है।”

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के इस दावे पर कि 2024 के चुनाव से पहले पवार भी बीजेपी में शामिल होंगे, एनसीपी प्रमुख ने रिपोर्टर को फटकार लगाते हुए कहा, 'आपको जो भी लगे, वो मत पूछिए...' वहीं आगामी आम चुनावों पर एक मीडिया सर्वेक्षण के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।लेकिन हम विभिन्न संस्थानों से जानकारी ले रहे हैं और इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि एमवीए [महा विकास अघाड़ी] को अधिक सीटें मिलेंगी।

Web Title: Sharad pawar said Ajit Pawar is our leader there is no division in the party taking a different stand is their democracy right

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे