शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

By भाषा | Updated: September 9, 2021 17:29 IST2021-09-09T17:29:56+5:302021-09-09T17:29:56+5:30

Sharad Pawar meets Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray | शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

मुंबई, नौ सितंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की।

करीब एक घंटे चली मुलाकात के दौरान पवार ने रयत शिक्षण संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.36 लाख रुपये का चेक ठाकरे को सौंपा।

सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के दो नेताओं के बीच हुई बैठक ने उन मुद्दों के लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है जिनपर चर्चा की गई होगी।

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे भी मुलाकात के दौरान मौजूद थे। पवार ने ठाकरे के सरकारी आवास से निकलने के दौरान मीडिया से बातचीत नहीं की।

बाद में पवार ने ट्वीट किया, “ रयत शिक्षण संस्था के अध्यक्ष के रूप में, मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.36 लाख रुपये का चेक सौंपा।” उन्होंने कहा कि संस्था के सभी शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने इस कोष के लिए एक दिन के वेतन का योगदान दिया है।

उन्होंने कहा, “ मैं उम्मीद करता हूं कि यह कोष कोविड-19 के मामले कम करने के लिए जारी उपायों में मददगार होगा।”

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य के पूर्व गृह मंत्री व राकांपा नेता अनिल देशमुख के खिलाफ कथित धनशोधन मामले में जांच शुरू करने और इस मामले में शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को तलब करने की पृष्ठिभूमि में यह मुलाकात हुई है।

राकांपा के एक सूत्र ने बताया कि दोनों नेता राज्यपाल के कोटे से राज्य विधान परिषद के लिए 12 सदस्यों के मनोनयन के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सरकार के बीच लंबित नियुक्तियों को लेकर विवाद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharad Pawar meets Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे