पित्ताशय की सर्जरी के बाद शरद पवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई

By भाषा | Published: April 15, 2021 01:41 PM2021-04-15T13:41:59+5:302021-04-15T13:41:59+5:30

Sharad Pawar discharged from hospital after gall bladder surgery | पित्ताशय की सर्जरी के बाद शरद पवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई

पित्ताशय की सर्जरी के बाद शरद पवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई

मुंबई, 15 अप्रैल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी के बाद बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई। पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी।

पवार (80) की सोमवार को 'लैप्रोस्कोपिक' सर्जरी की गई थी।

मलिक ने बताया, ''पवार को कुछ समय पहले अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।''

उन्होंने कहा कि पवार कुछ दिन घर पर विश्राम करेंगे।

इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी की गयी थी।

पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharad Pawar discharged from hospital after gall bladder surgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे