शांतिकुंज ने शुरू किया भक्तों में गंगाजल बांटने का अभियान
By भाषा | Updated: January 21, 2021 18:51 IST2021-01-21T18:51:00+5:302021-01-21T18:51:00+5:30

शांतिकुंज ने शुरू किया भक्तों में गंगाजल बांटने का अभियान
देहरादून, 21 जनवरी हरिद्वार के एक संगठन ने उन लोगों के बीच गंगाजल और आध्यात्मिक साहित्य बांटने का एक अभियान शुरू किया है जो हो सकता है कि कोरोना वायरस पाबंदियों के कारण आगामी हरिद्वार कुंभ में नहीं आ पाएं।
शांतिकुंज ने ‘आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ नाम का यह अभियान मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी से आरंभ किया है।
अभियान के तहत, डिब्बाबंद गंगाजल और आध्यात्मिक साहित्य जैसे वेदमाता गायत्री और युग साहित्य शांतिकुंज द्वारा संचालित आध्यात्मिक संस्था गायत्री परिवार द्वारा देश भर में फैले सदस्यों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
संगठन के एक प्रवक्ता ने बताया कि शांतिकुंज के स्वयंसेवक यह सामग्री हरिद्वार से लेकर अपने जोनल कार्यालयों में पहुंचाएंगे जहां से इसे लोगों के बीच वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह पहल इसलिए शुरू की गयी है क्योंकि हो सकता है कि आगामी हरिद्वार कुंभ में लोग कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आने में असमर्थ हों।
प्रवक्ता ने बताया कि शांतिकुंज की स्थापना की स्वर्ण जयंती के मौके पर शुरू किया गया यह अभियान तीन माह तक चलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।