लाइव न्यूज़ :

'23 मई को गिर जाएगी गुजरात सरकार', आंकड़ों से समझें पूर्व सीएम वाघेला के दावे में कितना दम?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 2, 2019 09:31 IST

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला ने यह दावा भी किया कि गुजरात एवं महाराष्ट्र में बीजेपी के कई विधायक उनके साथ संपर्क में हैं और वे केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने का इंतजार कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला ने दावा किया है कि 23 मई को गुजरात की रूपाणी सरकार गिर जाएगी.वाघेला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गुजरात में कांग्रेस को 10 सीटों पर जीत मिल सकती है।182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी के पास 99 विधायक हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया है कि 23 मई को गुजरात में रूपाणी सरकार गिर जाएगी। उन्होंने दावा किया कि 23 मई को बीजेपी सरकार की वापसी नहीं होगी। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला ने यह दावा भी किया कि गुजरात एवं महाराष्ट्र में बीजेपी के कई विधायक उनके साथ संपर्क में हैं और वे केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, बीजेपी ने उनके दावे को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया और कहा कि वह लाइमलाइट में आने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं।

वाघेला ने अपने दावे में क्या कहा?

- वाघेला ने कहा कि बीजेपी केंद्र और गुजरात दोनों जगह 23 मई को सत्ता गंवा देगी। 23 मई को गुजरात के कई विधायक राज्य सरकार को गिराने के लिए इस्तीफा देंगे।

- वाघेला ने कहा मुझे लग रहा है कि अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी तो गुजरात और कुछ अन्य राज्यों में भी सरकार बदलेगी। गुजरात में कई विधायक लंबे समय से दुखी हैं।

- वाघेला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गुजरात में कांग्रेस 10 सीटें तक जीतने की स्थिति में होगी।

वाघेला के दावे में कितना दम?

गुजरात विधानसभा के लिए 2017 में चुनाव हुए थे। यहां दो दशक से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने एकबार फिर अपनी साख बचा ली थी लेकिन उसे 182 में से सिर्फ 99 सीटों पर ही जीत मिली थी। कांग्रेस पार्टी को कुल 77 सीटें मिली थीं जो कि पिछले तीन दशक में उसके लिए सबसे ज्यादा थी। अगर 2017 के चुनाव को लोकसभा के लिहाज से देखें तो करीब आठ सीटों पर कांग्रेस पार्टी को बीजेपी से ज्यादा वोट मिले थे।

गुजरात विधानसभा में बहुमत से लिए 92 विधायकों की जरूरत होती है लेकिन बीजेपी के पास 99 विधायक हैं। इसलिए फिलहाल वाघेला के सरकार गिरने के दावे में दम नजर नहीं आ रहा है।

टॅग्स :लोकसभा चुनावगुजरात विधानसभा चुनाव 2017भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित