शाल्मली खोलगड़े ने अपने प्रेमी फरहान शेख से शादी की

By भाषा | Updated: November 30, 2021 18:05 IST2021-11-30T18:05:22+5:302021-11-30T18:05:22+5:30

Shalmali Kholgade marries her boyfriend Farhan Sheikh | शाल्मली खोलगड़े ने अपने प्रेमी फरहान शेख से शादी की

शाल्मली खोलगड़े ने अपने प्रेमी फरहान शेख से शादी की

मुंबई, 30 नवंबर पार्श्व गायिका शाल्मली खोलगड़े ने मंगलवार को कहा कि वह अपने प्रेमी फरहान शेख के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।

खोलगड़े (31) ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने 22 नवंबर को अपने आवास पर समारोह में शेख से शादी कर ली। शादी में करीबी लोग ही आए थे। गायिका ने लिखा है, ‘‘22 नवंबर 2021 मेरे जीवन का बेहद अनमोल दिन है। इसी दिन मैंने फरहान शेख के साथ शादी की।’’ गायिका ने शेख और अन्य रिश्तेदारों के साथ की एक तस्वीर भी साझा की है।

खोलगडे को ‘इशकजादे’ के ‘परेशां’ ‘अय्या’ के ‘आगा बाई’ और ‘कॉकटेल’ फिल्म के ‘दारू देसी’ गाने से अच्छी पहचान मिली। गायिका ने कहा कि शेख और उनकी शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से हुई। संगीत जगत की हस्तियों क्लिंटन केरेजो, शिल्पा राव, जोनिता गांधी के अलावा अदाकारा प्रिया बापट और गौहर खान ने जोड़े को बधाई दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shalmali Kholgade marries her boyfriend Farhan Sheikh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे