शाह का दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आने का सपना पूरा नहीं होगा : डोटासरा

By भाषा | Updated: December 5, 2021 20:38 IST2021-12-05T20:38:52+5:302021-12-05T20:38:52+5:30

Shah's dream of coming to power with two-thirds majority will not be fulfilled: Dotasara | शाह का दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आने का सपना पूरा नहीं होगा : डोटासरा

शाह का दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आने का सपना पूरा नहीं होगा : डोटासरा

जयपुर, पांच दिसंबर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह सपना पूरा नहीं होगा।

डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को धर्म के नाम पर बांटकर सत्ता में आयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘शाह का दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आने का सपना ही है क्योंकि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है।’’

उन्होंने कहा कि ये लोग (भाजपा नेता) अहंकार में हैं। यह शाह के स्वागत के दौरान भी दिखाई दिया, जब उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर देखा तक नहीं।

पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने के लिए कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं से अमित शाह के आह्वान पर डोटासरा ने कहा कि शाह को जानकारी नहीं है कि राज्य सरकार पहले ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि शाह ने रविवार को यहां पार्टी जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में दावा किया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah's dream of coming to power with two-thirds majority will not be fulfilled: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे