शाहरूख खान 55 के हुए, फिल्म जगत ने अभिनेता को दी शुभकामनाएं

By भाषा | Updated: November 2, 2020 18:39 IST2020-11-02T18:39:38+5:302020-11-02T18:39:38+5:30

Shahrukh Khan turns 55, film world wishes actor | शाहरूख खान 55 के हुए, फिल्म जगत ने अभिनेता को दी शुभकामनाएं

शाहरूख खान 55 के हुए, फिल्म जगत ने अभिनेता को दी शुभकामनाएं

मुंबई, दो नवंबर बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरूख खान सोमवार को 55 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री जूही चावला, करीना कपूर खान, माधुरी दीक्षित नेने, अनुष्का शर्मा और राजकुमार राव समेत कई कलाकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी अच्छी सेहत की कामना की।

अभिनेता दुबई में अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं जहां वह अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे हैं।

खान ने अपने अभिनय के सफर की शुरूआत टीवी कार्यक्रम "फौजी" और "सर्कस" से की थी। उन्होंने "दीवाना" फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर थे।

इसके बाद उन्होंने "चमत्कार" और " राजू बन गया जेंटलमेंट" जैसी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा।

खान के साथ "डर", "यस बॉस", "फिर भी दिल है हिंदुस्तानी" जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने वाली और अब कारोबारी साझेदार जूही चावला ने कहा कि वह अपने दोस्त के जन्मदिन पर 500 पेड़ लगाएंगी।

चावला ने ट्विटर पर लिखा, " सह-स्टार, सह-निर्माता से सह मालिक तक.... खुशी और आंसुओं से भरा एक रोचक सफर रहा है। जन्मदिन की शुभकामनाएं शाहरूख । "

प्यार-मोहब्बत की कहानियों वाली कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद खान ने "बाज़ीगर ", "डर " और "अंजाम " फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाईं।

माधुरी दीक्षित नेने ने इंस्टाग्राम पर कहा, " जब भी हम मिलते हैं, तो बहुत सारी मस्ती, मजाक, और प्यार होता है। शाहरूख आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। सुरक्षित रहिए। उम्मीद है कि आपसे जल्दी मुलाकात होगी। "

"बाज़ीगर" फिल्म में खान के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली शिल्पा शेट्टी ने अभिनेता को जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की।

उन्होंने लिखा, " मेरे पहले हीरो, मेरे बाजीगर, शाहरूख को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। मैं हमेशा प्रार्थना करती हूं कि आपकी सारी दिली ख्वाहिशें पूरी हों और आपको इससे भी ज्यादा मिले क्योंकि आप इसके हकदार हैं।"

नृत्य निर्देशिका फरहा खान ने शाहरूख खान के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "जन्मदिन की मुबारकबाद शाहरूख... सबसे मूल्यवान प्राचीन वस्तुएं पुराने मित्र होते हैं।"

साल 2001 में आई "अशोका" में खान के साथ पहली बार काम करने वाली करीना ने लिखा, " जन्मदिन की बधाई किंग खान... हमेशा मस्ती से नाचते रहो। आप सबसे जोशिले, विनम्र सुपरस्टार हैं। ऐसे ही तरक्की करते रहें।"

"रब ने बना दी जोड़ी" में खान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर उन्हें बधाई दी।

खान को 55वें जन्मदिन की बधाई देने वालों में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल रही। उन्होंने अभिनेता के साथ "ओम शांति ओम ", "हैप्पी न्यू ईयर " और "चेन्नई एक्सप्रेस " फिल्मों में काम किया है।

साल 2016 में "फैन " फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री श्रेय पिलगांवकर ने कहा, " जन्मदिन की शुभकामनाएं शाहरूख। फैन में आपके साथ काम करने की बहुत अनमोल यादें हैं जिन्हें मैंने अपने दिल के बहुत करीब रखा हुआ है। उस किरदार को नापसंद करती हूं जिसमें आपको दोस्त जोन में रखना पड़ा। "

राजकुमार राव ने खान के साथ डांस करने के अभ्यास का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वह अभिनेता के साथ मंच साझा करने पर हमेशा सम्मानित महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा, " जन्मदिन की मुबारकबाद शाहरूख सर। "

आर माधवन ने खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन इंसान हैं।

दक्षिण के अभिनेता महेश बाबू ने भी खान को जन्मदिन की शुभकामानाएं दी और कहा कि वह काफी विनम्र शख्स हैं।

इसके अलावा अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, विनीत कुमार ने भी खान को जन्मदिन की बधाई दी।

Web Title: Shahrukh Khan turns 55, film world wishes actor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे