Shahnawaz Hussain On Rahul Gandhi: 'नीतीश कुमार-ममता बनर्जी बिछड़ गए', बीजेपी ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर बोला हमला

By धीरज मिश्रा | Published: March 17, 2024 03:05 PM2024-03-17T15:05:22+5:302024-03-17T15:20:10+5:30

Shahnawaz Hussain On Rahul Gandhi: देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 63 दिनों तक चली भारत जोड़ो यात्रा भी खत्म हो गई है।

Shahnawaz Hussain attack on Rahul Gandhi alliance mumbai | Shahnawaz Hussain On Rahul Gandhi: 'नीतीश कुमार-ममता बनर्जी बिछड़ गए', बीजेपी ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर बोला हमला

Photo credit twitter

Highlightsलोकसभा चुनाव की घोषणा राहुल गांधी की यात्रा समाप्तबीजेपी ने राहुल की यात्रा पर किया हमला,कहा भीड़ लेकर चले थे बारी बारी सब पीछे हटते गएबीजेपी ने नीतीश-ममता का दिया उदाहरण

Shahnawaz Hussain On Rahul Gandhi: देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 63 दिनों तक चली भारत जोड़ो यात्रा भी खत्म हो गई है। मुंबई में यात्रा के समापन पर न्याय यात्रा हुई। राहुल की इस यात्रा पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है। भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा इस बात के लिए याद की जाएगी कि जब वे चले थे भीड़ लेकर चले थे जिसमें से बारी-बारी कई साथी बिछड़ गए।

जब वे मुंबई पहुंचे उससे पहले नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और इंडी गठबंधन के कई साथी बिछड़ गए। ये न्याय यात्रा नहीं कहलाएगी। मुंबई में उनके कुछ साथी जमा हो गए हैं लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस हताश, निराश, उदास लोगों का संगठन बन गया है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के खत्म होते होते इंडी अलायंस का गठजोड़ मजबूत होने के बजाए पूरी तरह बिखर गया है। लोकसभा चुनाव 2024 में इंडी अलायंस का सपना धरा रह जाएगा और एनडीए गठबंधन 400 के पार जाएगा।

न्याय यात्रा पर क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत 'मोहब्बत' का देश है तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है। हम कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है लेकिन इस नफरत का एक आधार तो ज़रूर होगा। तो इस नफरत का आधार है अन्याय है। इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। बीजेपी ने भले ही मीडिया पर कब्जा कर लिया है

लेकिन हमारे होते हुए ये संविधान को खत्म नहीं कर पाएंगे। क्योंकि हिंदुस्तान और सच्चाई हमारे साथ है। हमारी गारंटी हिंदुस्तान की आवाज है, जिसे हमने आम जनता से पूछकर और उन्हें सुनकर बनाया है। राहुल ने कहा कि मुझे गुजरात के छोटे व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी और नोटबंदी से उन्हें बहुत नुकसान हुआ है।

Web Title: Shahnawaz Hussain attack on Rahul Gandhi alliance mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे