UP Ki Taja Khabar: शाहजहांपुर प्रशासन ने कोटा से वापस आए बच्चों के घरों के बाहर चिपकाया नोटिस, क्वारंटीन करने को कहा

By भाषा | Published: April 23, 2020 12:42 PM2020-04-23T12:42:36+5:302020-04-23T13:18:10+5:30

राजस्थान के कोटा से उत्तर प्रदेश वापस लाए गए 93 बच्चों समेत 120 लोगों को घर में पृथक रखे जाने के बाद अब शाहजहांपुर प्रशासन ने उनके घरों पर नेाटिस भी चिपका दी हैं। नोटिस इसलिए चिपकाए गए हैं ताकि उनके परिवार के सदस्य किसी से ना मिले और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति उनके घर जाए।

Shahjahanpur administration pasted notices on houses of 120 people, including 93 children who came from Kota admist coronavirus lockdown | UP Ki Taja Khabar: शाहजहांपुर प्रशासन ने कोटा से वापस आए बच्चों के घरों के बाहर चिपकाया नोटिस, क्वारंटीन करने को कहा

शाहजहांपुर प्रशासन ने कोटा से आये 93 बच्चों सहित 120 लोगों के घरों पर नोटिस चिपकाए! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsवापस लाए गए लोगों में नहीं मिले हैं कोरोना वायरस के लक्षणपूरी एहतियात बरतते हुए उनके घरों पर नोटिस चिपका दिए गए हैं, ताकि उनके परिवार के सदस्य किसी से ना मिले

शाहजहांपुर: जिले में राजस्थान के कोटा से आए 93 बच्चों समेत 120 लोगों को घर में पृथक रखे जाने के बाद अब प्रशासन ने उनके घरों पर नेाटिस भी चिपका दिए हैं। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को कहा, 'यहां के बच्चे जो राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग व मेडिकल आदि की तैयारी कर रहे थे और लॉकडाउन के चलते कोटा में ही फंस गए थे। उन्हें यहां शासन के निर्देश पर लाया गया है और उनके रैपिड टेस्ट करने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए घर में ही पृथक रखने को कहा गया है।' 

उन्होंने बताया कि उनमें हालांकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण नहीं मिले, लेकिन इसके बाद भी पूरी एहतियात बरतते हुए उनके घरों पर नोटिस चिपका दिए गए हैं, ताकि उनके परिवार के सदस्य किसी से ना मिले और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति उनके घर जाए।

जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दल लगातार उनके घरों पर जाकर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रहे हैं और नियंत्रण कक्ष से भी इन लोगों पर पूरी नजर रखी जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने रैपिड किट से जांच पर रोक लगाने के सवाल पर कहा कि विभागीय टीम सभी छात्रों के घर पर जाकर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रही है और शासन से जैसे निर्देश प्राप्त होंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Shahjahanpur administration pasted notices on houses of 120 people, including 93 children who came from Kota admist coronavirus lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे