जम्मू में कोविड प्रबंधन के प्रभारी शाहिद चौधरी को दिल का दौरा पड़ा

By भाषा | Published: May 19, 2021 11:46 AM2021-05-19T11:46:15+5:302021-05-19T11:46:15+5:30

Shahid Choudhary, in charge of Kovid management in Jammu, suffered a heart attack | जम्मू में कोविड प्रबंधन के प्रभारी शाहिद चौधरी को दिल का दौरा पड़ा

जम्मू में कोविड प्रबंधन के प्रभारी शाहिद चौधरी को दिल का दौरा पड़ा

जम्मू, 19 मई जम्मू क्षेत्र में कोविड रोकथाम उपायों का कार्य देखने के लिए हाल में तैनात किए गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी को दिल का मामूली दौरा पड़ने के बाद बुधवार को सुबह यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

2009 बैच के आईएएस अधिकारी चौधरी, वर्तमान में जनजातीय मामला विभाग के प्रशासनिक सचिव हैं।

जम्मू में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर चौधरी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में तैनात किया गया। फिर वह वैश्विक महामारी को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रयासों की निगरानी के लिए जम्मू में तैनात किए गए हैं।

एक अधिकारी ने कहा, “चौधरी को दिल का मामूली दौरा पड़ा और उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।”

उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा है कि वह “खतरे से बाहर” हैं।

चौधरी हाल तक श्रीनगर के उपायुक्त थे और उन्हें जिले में वैश्विक महामारी की रोकथाम में उनके काम के लिए प्रशंसा मिली थी।

उनके बीमार पड़ने की खबरें फैलते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shahid Choudhary, in charge of Kovid management in Jammu, suffered a heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे